म.प्र. पुलिस की…
डायल-100 सेवा आम लोगों को त्वरित एवं प्रभावी सहायता पहुंचाने का एक सहज माध्यम है: एडीजीपी
ग्वालियर l शुक्रवार को ग्वालियर एवं चंबल जोन के समस्त थाना प्रभारियों एवं सह थाना प्रभारियों का एक दिवसीय डायल 100 विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/यातायात मोती उर रहमान,भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक रेडियो ग्वालियर जोन विनायक शर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेडियो द्वारा पुष्पगुच्छ देकर वरिष्ठ अधिकारियों को स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन द्वारा अपने उद्बोधन में डॉयल-100 की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए डॉयल 100 को त्वरित एवं प्रभावी सहायता पहुंचाने का माध्यम बताते हुए इसके कुशल संचालन के संबंध में बताया गया। उनके द्वारा भविष्य में डॉयल 100 के माध्यम से जुड़ने वाली अन्य जन कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में भी बताया गया।
एडीजीपी ग्वालियर जोन ने इस अवसर पर कहा कि डॉयल 100 सेवा से पुलिस व्यवस्था में बहुत लाभ हुआ है इसके आने से गंभीर अपराधों में कमी आई है साथ ही आमजन को भी त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त हो रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉयल 100 सेवा के प्रारम्भ होने पुलिस की छवि में सुधार आया है क्योंकि डॉयल 100 के रिस्पोंस टाइम की बजह से पुलिस की उपस्थित किसी भी घटना के समय तत्काल होती है जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधों में कमी परिलक्षित हुई है। डॉयल 100 सेवा को देश में पहली वार म0प्र0 में शुरू किया गया था और इसकी उपयोगिता को देखते हुए अन्य प्रदेश की पुलिस भी अपने यहां प्रारम्भ कर रही है या कर चुकी है।
पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल से प्रशिक्षण हेतु आये निरीक्षक रेडियो देवेन्द्र सिंह परिहार एवं उनि रेडियो गजेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को डॉयल-100 के कार्य संचालन, रिस्पांस टाइम एवं संचालन में आ रही परेशानियों को दूर करने संबंधी प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के साथ-साथ अपराधों की विवेचना में डॉयल 100 की उपयोगिता से अवगत कराया गया। डॉयल-100 के माध्यम से त्वरित सहायता पहुंचकर मानव जीवन की रक्षा करने एवं मानवोपयोगी बनाए जाने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही पुलिस की छवि को उत्कृष्ट बनाने, रिस्पांस टाइम घटाने, प्रचार प्रसार के माध्यम से डॉयल-100 का लाभ जन-जन तक पहुंचाने एवं जन-जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्वालियर की डॉयल-100 सेवा का रिस्पोंस टाइम प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर रहा है। भविष्य में संपूर्ण प्रदेश में डॉयल-100 के वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी और सभी गाड़ियों में सीसीटीव्ही कैमरा लगा होगा। एक दिवसीय सेमीनार में डीएसपी रेडियो महावीर श्रीवास्तव, डीएसपी रेडियो राजकुमार सिंह कुशवाह, निरीक्षक रेडियो प्रभाकर पाराशर एवं ग्वालियर चम्बल जोन के जिलों से आए थाना प्रभारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments