संत निरंकारी मिशन की ग्वालियर ब्रांच के करीब 500 अनुयाइयों द्वारा…
जनक ताल जलाशय की सफाई करके स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का दिया संदेश
ग्वालियर l निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी की असीम कृपा से ग्वालियर समेत पूरे भारत वर्ष में " Project Amrit स्वच्छ जल, स्वच्छ मन" के तहत 1100 से ज्यादा लोकेशन , 700 से ज्यादा शहर व 27 राज्यो में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें संत निरंकारी मिशन की ग्वालियर ब्रांच के करीब 500 अनुयाइयों द्वारा श्रम दान किया गया l
इसमें सभी वर्ग के मानव जन उपस्थित रहे , जनक ताल जलाशय की साफ सफाई के दौरान लगभग 10 से 15 डंपर कचरा स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया जिसमें ग्वालियर ब्रांच के संयोजक पवन कालरा जी ने बताया की संत निरंकारी मिशन के करीब 1.5 लाख वॉलिंटियर पूरे भारत में कई राज्यो में ये सफाई अभियान की सेवा निभा रहे है , उन्होंने ने बताया की ये सफाई अभियान प्रतिवर्ष 23 फरवरी से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में सफाई अभियान चलाकर मनाया जाता है l
इसी संदर्भ में उन्होंने बताया की इस वर्ष भी 26 फरवरी को जनक ताल में 500 अनुयाइयों द्वारा भव्य सफाई अभियान चलाया गया जिसका मुख्य संदेश "स्वच्छ जल, स्वच्छ मन" निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी द्वारा महाराज पूरे भारत वर्ष में लाखो श्रद्धालुओं को दिया गया।
0 Comments