लेंस प्रत्यारोपण मशीन माइक्रोस्कोप के आने से और ज्यादा लोगों के हो सकेंगे ऑपरेशन : स्वामी रामेश्वरानंद जी
श्री दादाजी धाम परमार्थ हॉस्पिटल में आई एक और नई लेंस प्रत्यारोपण मशीन
ग्वालियर l रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद महाराज, गुरु माता शारदा देवी शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। मशीन प्रदाता महाराजजी की परम शिष्या शांति देवी सिंघल के सुपुत्र- पुत्रवधू मनीष सिंघल- राजश्री सिंघल,एमडी इंटर 10 प्राइवेट लिमिटेड मुंबई (दंगल टीवी) थे एवं इस दान के प्रेरणा स्त्रोत ओम प्रकाश गर्ग आर ओम टी कंपनी दाल बाजार थे।
श्री दादाजी धाम परमार्थ चिकित्सालय में सभी वर्ग के लिए मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन पूर्ण रूप से निशुल्क विगत 22 वर्षों से किए जा रहे हैं ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को दवाईयां,आई ड्रॉप्स व आंखों का ब्लैक चश्मा निशुल्क प्रदान किया जाता है। श्री दादाजी धाम परमार्थ चिकित्सालय में श्री मनीष जी सिंघल द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की अत्याधुनिक लेंस प्रत्यारोपण मशीन (माइक्रोस्कोप)का दान किया गया। परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने उनकी इस सेवा के लिए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें सपरिवार शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर डी एस पी विवेक शर्मा एस डी ओ पी डबरा,आरोग्यधाम चिकित्सालय के अध्यक्ष मनोज सिंघल,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ हेमंत मोदी,डॉ सुनील बुचके, डॉ निवेश गुप्ता,आरोग्य भारती के जिला सचिव जे पी शर्मा,सनातन धर्म मन्दिर अध्यक्ष कैलाश मित्तल,पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, किशन मुदगल, अचलेश्वर न्यास के पूर्व अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, डॉ केशव पाण्डे,रामबाबू कटारे, पी डी शर्मा, दयाल दास काकवानी,वरिष्ठ पार्षद संजय सिंघल,राजेश गर्ग,सुशील, वासदेव नागरानी,राधाकृष्ण कारड़ा,अनिल चौहान,धीरज,महेश आर्य, घनश्याम गुप्ता, शालिनी अग्रवाल,परशराम, जगदीश,आदि उपस्थित थे।
0 Comments