परिवहन विभाग ने एमओयू साइन किया...
अब एमपी ऑनलाइन से भी हो सकेंगे RTO से जुड़े काम !
प्रदेश में 53 हजार से ज्यादा एमपी ऑनलाइन कियोस्क मौजूद हैं। प्रारंभिक तौर पर एमपी ऑनलाइन सेंटर्स पर लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े अन्य काम, कंडक्टर लाइसेंस जैसे काम हो सकेंगे। भविष्य में रजिस्ट्रेशन कार्ड से जुड़ी सेवाएं भी इन सेंटर्स से मिल सकेंगी।
आरटीओ के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। आवेदक अपने घर से ही इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन कई आवेदक ऐसे हैं, जो इंटरनेट और ऑनलाइन प्रक्रिया में आदी में दक्ष नहीं होते हैं तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।ऐसे आवेदकों की सुविधा को देखते हुए इन कामों को एमपी ऑनलाइन सेंटर्स से भी किए जाने के लिए विभाग ने एमपी ऑनलाइन को अधिकृत किया है।
0 Comments