पुलिस थाना बामौर द्वारा ...
अवैध रेत से भरी ट्रोली मय ट्रेक्टर कीमत 6 लाख रुपये के की गई जप्त
बामौर l पुलिस थाना बामौर द्वारा एक ट्रेक्टर नीले रंग का स्वराज कंपनी का मय रेत से भरी ट्रोली कीमती करीबन 6 लाख रुपये के पकड़कर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 85/23 धारा 379,414 ताहि, 18(1) म०प्र० खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) अधिनियम 2006, 4(ए), 21 (1) खान और खनिज ( विनियमन एवं विकाश) अधिनियम 1957 का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह, सउनि किशन सिंह, सउनि मुन्नालाल गौर, प्रआर सुदेश सिंह,प्रआर.गजेन्द्र सिंह,प्रआर.राजकुमार सिंह,प्रआर. प्रेवन्द्र सिंह,आर.भीकम सिंह,आर.जितेन्द्र सिंह,आर सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही l
0 Comments