G News 24 : हजारों रुपयों का कुत्ता पालने से अच्छा है पांगनूर गाय को घर में रखना !

दुनिया की सबसे छोटी गाय,बहुत सुंदर, छोटी और बहुत प्यारी और पवित्र गाय हैं ...

हजारों  रुपयों का कुत्ता पालने से अच्छा है पांगनूर गाय को घर में रखना !


छोटी प्रजाति की इन गायों के दूध में वसा की मात्रा अन्य गायों की अपेक्षा अधिक होती हैं । जहाॅं अन्य गायों के दूध सामान्यत 3-4 % फेट पाया जाता हैं, परंतु इन गौ वंश में फैट की मात्रा 8 % तक होतीं हैं । इनकी ओसत ऊँचाई 2 फिट तक होती हैं, इनको आवास में रखना बड़ा ही सुलभ होता हैं । 

ये बहुत ही समझदार भी होती हैं। लेकिन आपको इसके लिए ऐसा माहौल बनाना होगा। ये गौ माता कर्नाटकाके कुछ सीमित जगह पर और आंध्र प्रदेशकी बॉर्डर एरिया के आसपास ही देखा जाता है ।

ये पांगनूर गाय है । दुनिया की सबसे छोटी दिखने वाली, बहुत सुंदर, छोटी और बहुत प्यारी और पवित्र गाय । लाखो रुपयोंका कुत्ता रखने की तुलना में, इन गायों को घर में रखना आसान है ।

वैसे तो दुनिया में पुंगनूर गाय विलुप्‍त होने की कगार पर हैं। लेकिन, आंध्र प्रदेश में इसके संरक्षण का काम चल रहा है। ज्‍यादातर लोग इस गाय को आंध्र प्रदेश से ही खरीदकर लाते हैं। बता दें कि ये गाय दिखने में ही छोटी है, लेकिन इसकी खूबियां बाकी नस्लों से काफी अलग है। इस नस्ल की गाय का दूध भी काफी अच्छा रहता है। छोटा कद होने के चलते इस रख-रखाव में भी आसानी रहती है। इस गाय की कीमत लाखों रुपए में होती है। इसका बछड़ा भी करीब 5 लाख रुपए कीमत का होता है। दूध व्‍यापारी सत्‍तू दावा किया कि इसके दूध में स्‍वर्ण पाया जाता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments