गुरुग्राम में 'कंझावला कांड' जैसी वारदात...
कार ने बाइक को 3KM घसीटा, बाल-बाल बचा राइडर
गुरुग्राम l हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला हिट एंड रन जैसी घटना सामने आई है. गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक व्यक्ति को अपनी तेज रफ्तार कार से एक मोटरसाइकिल को 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जब दोपहिया वाहन उसके नीचे फंस गया तो तेज रफ्तार वाहन उसे अपने साथ करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता ले गया. मोटरसाइकिल मालिक बाउंसर का काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि घटना रात करीब 11.30 बजे हुई जब वह ड्यूटी से घर लौट रहा था.
बाउंसर मोनू ने कहा कि वह सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके पास में ही खड़ा था, तभी कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार के नीचे बाइक फंस गई. कार चालक उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गया. बाइक मालिक मोनू ने कहा कि वह इस हिट एंड रन केस में बाल-बाल बच गया. उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गुरुग्राम सेक्टर 65 में मोटरसाइकिल को घसीटते होंडा सिटी कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए मोटरसाइकिल के मालिक मोनू से संपर्क किया, जिसने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई.
चार पहिया वाहन के नीचे से मोटरसाइकिल निकल कर सड़क किनारे गिर जाने के बाद कार चालक अपना वाहन वहीं छोड़कर भाग गया. मोटरसाइकिल चालक की शिकायत के आधार पर, कार चालक के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ‘हमने फरीदाबाद निवासी सुशांत मेहता के रूप में पहचाने गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को हिरासत में ले लिया है. आरोपी गुरुग्राम सेक्टर 63 में एक निजी फर्म के साथ काम करता है.’
आपको बता दें कि इस साल 1 जनवरी की देर रात दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला में एक खौफनाक हिट एंड रन केस हुआ था. एक बलेनो कार ने स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी थी. स्कूटी पर लड़की के साथ उसकी एक दोस्त भी सवार थी, जो हादसे में बच गई थी. उसे मामूली चोट आई थी. वहीं, अंजलि नाम की युवती टक्कर के बाद बलेनो कार के नीचे फंस गई थी. कार ने उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा था, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. लड़की का शव कंझावला में सड़क पर नग्न अवस्था में मिला था. कार के साथ घिसटने के कारण उसके कपड़े फट गए थे, शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ था. सिर फट गया था और ब्रेन मैटर बाहर निकल गया था. इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमें से 4 उस कार में सवार थे, जिससे हादसा हुआ था.
0 Comments