अभी जोधपुर की एक जेल में बंद है (81)वर्ष के आसाराम
शिष्या से दुष्कर्म के दोषी आसाराम को उम्रकैद !
अहमदाबाद। गुजरात की एक अदालत ने आसाराम बापू को अपनी शिष्या के दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी है। सोमवार को अदालत ने आसाराम को इस मामले में दोषी ठहराया था। आसाराम बापू (81) अभी जोधपुर की एक जेल में बंद है। गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को एक पूर्व महिला अनुयायी द्वारा 2013 में दर्ज कराए दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया, लेकिन मंगलवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था। उन्होंने अपने फैसले में आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनायी है।
विशेष लोक अभियोजक आरसी कोडेकर सत्र अदालत के न्यायाधीश डीके सोनी ने सजा पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और अंतिम आदेश दोपहर साढ़े तीन बजे के लिए सुरक्षित रखा था। इससे पहले अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को दावा किया कि आसाराम बापू ‘आदतन अपराधी’ है और उसने स्वयंभू बाबा पर भारी जुर्माना लगाने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाने का अनुरोध किया था। बता दें कि आसाराम बापू (81) अभी जोधपुर की एक जेल में बंद है।
कोडेकर ने अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा कि “अदालत द्वारा आसाराम को जिस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है उसके लिए अधिकतम उम्रकैद या 10 साल जेल की सजा का प्रावधान है। लेकिन हमने दलील दी है कि वह जोधपुर में ऐसे ही एक अन्य मामले में दोषी है। अत: वह एक आदतन अपराधी है।” उन्होंने अनुरोध किया कि आसाराम को आदतन अपराधी माना जाए तथा सख्त सजा दी जाए। कोडेकर ने बताया कि बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि उन्हें आसाराम बापू को 10 साल की जेल की सजा सुनाने पर कोई आपत्ति नहीं है।
0 Comments