शादी समारोह में रसगुल्ला से भरी बाल्टी में शराबी को हाथ डालने से मना करने पर हुआ विवाद ...
रसगुल्लों को लेकर हुए हुए इस विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई
मैनपुरी। रावली साडू की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने आए एक रिश्तेदार को रसगुल्ला से भरी बाल्टी में शराबी युवक को हाथ डालने से मना करना इतना महंगा पड़ा कि दबंगों मारपीट कर दी जिसमे एक युवक की मौत हो गई तो वही तीन अन्य गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें ट्रामा हॉस्पिटल सफाई के लिए रेफर कर दिया गया है।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र गांव बीकापुर का है। दरहसल आपको बताते चले कि जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र बीकापुर में एक शादी समाहरोह के आयोजन में रसगुल्लों की ले कर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो वही तीन अन्य घायल हो गए। पीड़ित के परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस के गांव हरियाना के रहने वाले 55 वर्षीय रणबीर पुत्र लाल सहाय अपने साडू की बेटी आरजू की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
गांव बीकापुर में बराती खाना खा रहे थे उसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने रसगुल्ले से भरी बाल्टी में हाथ डाल दिया। जिसको रणवीर विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मारपीट के दौरान उनको बचाने पहुंचे 3 लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सफाई के ट्रामा हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर किया गया है। जिसके बाद शादी के घर में मातम पसर गया है और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं पुलिस ने घटनास्थल से पूछताछ होने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
0 Comments