खुद को भाजपा समर्थक बताया...
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए ब्रिटिश सांसद ने बांधे PM मोदी की तारीफों के पुल
Warning to Pakistan, British MP praises PM Modi
ब्रिटिश सांसद ने भारतीय जनता पार्टी को उनकी पार्टी कंजरवेटिव पार्टी की प्राकृतिक सहयोगी पार्टी बताया। इसके अलावा ब्लैकमेन ने पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया और उसे आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की सलाह दे डाली। ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमेन ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमाल का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
The British MP described the Bharatiya Janata Party as a natural ally of his party, the Conservative Party. Apart from this, Blackman also took a dig at Pakistan and advised it to demolish terrorist bases. British MP Bob Blackman has said that Prime Minister Narendra Modi has done a wonderful job in strengthening India's economy. He said that the Indian economy is on its way to become the leading economy of the world.
ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए कमाल का काम किया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बनने वाला है और यह दुनिया का सबसे लोकतंत्र भी है। उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आर्थिक शक्ति बनाया और अब वह बतौर प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रहे हैं।
Britain's Conservative Party MP Bob Blackman said that the Indian government under the leadership of Narendra Modi has done a wonderful job to transform the country's economy. India has become the fifth largest economy in the world and is on its way to become the leading economy of the world. India is about to become the world's largest populous country and it is also the world's largest democracy. He said that when Modi was the Chief Minister of Gujarat, he made the state's economy an economic powerhouse and now he is strengthening the country's economy as the Prime Minister.
बॉब ब्लैकमेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भारतीय जनता पार्टी को अपनी पार्टी कंजरवेटिव पार्टी की प्राकृतिक सहयोगी बताया और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की वकालत की। ब्लैकमेन ने कहा कि जहां तक मुझे लगता है, मैं भाजपा का लंबे समय से समर्थक रहा है। मुझे लगता है कि भाजपा और ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी सहयोगी हैं। जिस तरह ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी है, उसी तरह भारत में भाजपा है।
In a conversation with news agency ANI, Bob Blackman described the Bharatiya Janata Party as a natural ally of his party, the Conservative Party, and advocated stronger ties between the two countries. Blackman said that as far as I feel, I have been a long-time supporter of the BJP. I think the BJP and the Conservative Party of Britain are allies. Just as there is Conservative Party in Britain, similarly there is BJP in India.
बॉब ब्लैकमेन ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और खराब आर्थिक हालत को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों को खत्म करना होगा। ब्लैकमेन ने पीओके को गैरकानूनी रूप से कब्जा किया गया कश्मीर कहकर संबोधित किया। ब्लैकमेन ने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपनी जमीन पर चलने वाले आतंकी कैंपों को खत्म करना होगा। खासकर गैरकानूनी रूप से कब्जाए कश्मीर से आतंकी कैंपों को खत्म करना होगा, उसके बाद ही शांति हो सकती है।
Bob Blackman also talked about India's neighboring country Pakistan and poor economic condition. He warned Pakistan that Pakistan will have to end the terrorist camps running on its soil. Blackman addressed PoK as illegally occupied Kashmir. Blackman said that Pakistan must first eliminate the terrorist camps operating on its soil. Terrorist camps have to be abolished especially from illegally occupied Kashmir, only then there can be peace.
ब्लैकमेन ने कहा कि अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने का अमेरिका का फैसला भी एक गलती थी। ब्रिटिश सांसद ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान गैरकानूनी ड्रग्स के व्यापार का हिस्सा हैं। पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति पर ब्लैकमेन ने कहा कि मेरी पाकिस्तान को सलाह है कि उन्हें आईएमएफ की बात सुननी चाहिए। उन्हें अपनी अर्थव्यवस्था को सही करना होगा और दुनिया भर में पैसे और समर्थन की मांग करने से कोई फायदा नहीं होगा।
Blackman said that the US decision to withdraw troops from Afghanistan was also a mistake. The British MP said that Afghanistan and Pakistan are part of the illegal drugs trade. On Pakistan's poor economic condition, Blackman said that my advice to Pakistan is that they should listen to the IMF. They have to get their economy right and asking for money and support from all over the world will not help.
0 Comments