G News 24 : पुलिस ने जबावी मुठभेड के बाद एटीएम कटर गैंग के 3 सदसय पकड़े

 पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने चलाई गोली ...

पुलिस ने जबावी मुठभेड के बाद एटीएम कटर गैंग के 3 सदसय पकड़े



ग्वालियर।
एटीएम काटकर वारदात को अंजाम देने आए मेवाती गैंग से पुलिस का सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाश अपनी कार छोडक़र भागे तो पुलिस ने बदमाशों को घेरा। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने दुस्साहसी कदम उठाते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के छिन्नू ढाबा के पास की है। बदमाशों को फायरिंग करते देखकर पुलिस ने थाने से अन्य बल बुलवाया और बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस को बदमाशों की तलाशी में हथियार, 44 हजार रुपए नगदी के साथ ही एक कार व एटीएम काटने का सामन बरामद हुआ है। 

एएसपी डॉक्टर रिऋीकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि महाराजपुरा इलाके में कार से कुछ हथियारबंद बदमाश छुन्नू ढाबे के पाए आए है। सूचना मिलते ही टीआई महाराजपुरा पंकज त्यागी को सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर एसआई नरेन्द्र छिकारा, प्रधान आरक्षक ओमकार सिंह, दामोदर शर्मा, आरक्षक धु्रव सिंह गुर्जर, गोविन्द, संदीप, शैलेन्द्र और गिर्राज को रवाना किया। पुलिस जब छुन्नू ढाबे पर पहुंची तो एक कार खड़ी दिखाई दी। कार के बारे में जानकारी ली तो तीन युवक वहां से खेतों की तरफ भाग निकले। कार को चेक किया तो वह लॉक थी। एफआरवी को मोके पर बुलाया और लॉक कार को थाने पहुंचाया। 

सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि बदमाशों के भागने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में सर्चिंग की तो सूरो गांव के पास भागने वाले तीनों लडक़े नजर आए और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने एक के बाद एक दो फायर किए। किसी तरह खुद को बचाते हुए थाने से अन्य बल की मांग की और तीनोंं युवको ंको पकड़ा। पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल, 44 हजार नगद बरामद हुए। 

पुलिस ने पकड़े गए युवकों को थाने लाकर पूछताछ की तो उनकी पहचान मुनफेद खान पुत्र जान मोहम्म्द निवासी हरियाणा, माजिद खान पुत्र रहीसदीन निवासी मुंह हरियाण व फजल खान पुत्र इजरायल खान निवासी हरियाणा के रूप में हुई। 

बदमाशों ने बताया है कि वह रायपुर में जाकर एटीएम काट कर लूट की वारदात करने वाले थे लेकिन रास्ते में जो भी एटीएम उन्हें मिलता है उसे काटकर उसमें रखी रकम पार कर देते। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

पकड़े गए मेवाती गैंग के तीनों सदस्यों में से एक बदमाश साजिद खान दो साल पहले जनवरी 2021 में एटीएम मशीन एक घटना में पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए बदमाशों पर पूर्व में भी कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से इस जंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है साथ ही यह भी पता लगा रही है कि बदमाशों ने अब तक कितनी बारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने बदमाशों से बरामद क्रेटा कार की तलाशी ली तो उसमें कई नंबर प्लेट के साथ ही गैस कटर, प्लास पेचकस व एटीएम मशीन को तोडऩे का सामान मिला। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए बदमाश एटीएम काटकर लूट करने वाले बदमाश है। अब पुलिस इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लग गई है। 

बदमाशों से मिली कार की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने एक मैकेनिक को लगाया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि बरामद कार में कोई गुप्त स्थान होगा और उसमें से कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती है। इसका पता लगाने के लिए मैकेनिक को पूरी कार की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है। 

पहले हो चुकी है कई वारदातें

एटीएम कटर गैंग ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें महाराजपुरा, पड़ाव, ग्वालियर के साथ ही मुरार, बहोड़ापुर में एटीएम काटने के साथ ही कुछ दिन पहले पनिहार इलाके में पुलिस से सामना होने पर कार छोडक़र भाग निकले। अब पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर इन वारदातों से उनकी लिंक तलाश रही है। 

इस बारे में एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि हरियाणा के तीन बदमाशों को पुलिस ने आमने-सामने हुई मुठभेड़ में पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से पिस्टल, नगदी, कार के साथ ही एटीएम ब्रोक करने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। पूछताछ के बाद कुछ सुराग लग सकते है। 

एटीएम कटर गैंग से पुलिस को फिर से क्रेटा वाहन ही बरामद हुआ है। पहले भी एटीएम कटर गैंग से यह वाहन बरामद किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक गैंग को यह वाहन इसलिए अधिक पसंद है क्योंकि इसमें एटीएम काटने के उपकरण व सिलेण्डर आसानी से आ जाते हैं। साथ ही हाइवे पर यह वाहन तेज गति से दौड़ता भी है। ऐसे में गैंग के लोग आसानी से भाग निकलते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments