हिंदू महासभा की बैठक संपन्न, गंगाजल का वितरण होगा...
मुख्यमंत्री का काले झंडों से ग्वालियर में होगा स्वागत : डॉ जयवीर भारद्वाज
ग्वालियर। गत 14 दिसंबर से चरणबद्ध हिंदू महासभा श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर अव्यवस्थाओं को सुधार कर,निर्माण पूरा कर ,सार्वजनिक लोक न्यास का चुनाव कराने,चामुंडा धाम कोटेश्वर से मीट की दुकान सहित अतिक्रमण हटाने ,कोटेश्वर महादेव मंदिर एवं भूतेश्वर महादेव मंदिर पर जाने वाली सड़क किनारे ठीक करने, को लेकरआंदोलन कर रही है । लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण समाधान नहीं हुआ। चौबीस घंटे की चेतावनी के बाद भी मांगे नहीं मानी गई। इसलिए मजबूर होकर अब हिंदू महासभा ने अपने आंदोलन के अंतिम चरण में ग्वालियर में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध स्वरूप काले झंडे से स्वागत करने का निर्णय लिया है ।
हिंदू महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले ने कहा कि लगातार जिला प्रशासन मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजे गए। धरना प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री का घेराव किया गया । लेकिन उसके बाद भी तानाशाह भाजपा सरकार उदासीन बनी हुई है । सीहोर में रुद्राक्ष मार सके दौरान अनेकों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही चिंता ग्वालियर में महाशिवरात्रि पर हिंदू महासभाइयों को है।यह धर्म प्रेमियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसे कदाचित बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
17 फरवरी को साईं काल 5:00 से 6:00 तक हिंदू महासभा भवन दौलतगंज स्तर पर लश्कर पर गंगाजल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा, रामकिशन राठौर, सुरेंद्र राठौर ,विवेक शास्त्री ,मनोज अग्रवाल, पुष्पा देवी गौड़, गिरजा देवी राठौर, फूल सिंह ,ज्ञान सिंह यादव ,घनश्याम राठौर, मुकेश राठौर, पंकज सोनी ,दिनेश कुशवाहा ,जीतू राठौर, गिर्राज भगत,भगवान सिंह राठौर ,बबली मिश्रा, राधा राठौर ,राजा बेटी भारद्वाज, कलावती पाल, केशबती गौड़, सरस्वती गोले ,प्रिया गोले, उषा शर्मा ,आशा सिंह, कुसुम श्रीवास्तव, राजा बेटी गोस्वामी, उपस्थित थे। बैठक का संचालन आनंद माहौर ने किया।
0 Comments