83 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण…
बहती रहे अनवरत विकास की धारा, यही संकल्प है हमारा : श्री तोमर
ग्वालियर। प्रदेश सरकार की मंशानुसार उपनगर ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नेतृत्व में निकाली जा रही विकास यात्रा का स्वागत बडे जोर सोर से क्षेत्र में आमजन द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य विकास यात्रा के दौरान किया जा रहा है। विकास यात्रा का उद्धेश्य अधूरे कार्यों को पूरा करना है। विकास यात्रा का आमजन द्वारा फूल बर्षाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान स्वर्ण रेखा नदी पर बनाये जा रहे एलीवेटेड रोड के निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया।
विकास यात्रा के दसवें दिन यात्रा का शुभारंभ वार्ड 9 में भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर, रानीपुरा, रंगियाना मौहल्ला, राजा मंडी एवं यात्रा का समापन काशी नरेश की गली में हुआ। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर विद्युत एवं नगर निगम के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। विकास यात्रा के रूट में आने वाली आंगनवाडियों में पहुंचकर लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों का सम्मान भी किया।
इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किए और कहा कि उपनगर ग्वालियर में बहती रहे अनवरत विकास की धारा, यही संकल्प है हमारा। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अशोक शर्मा, मनमोहन पाठक, आशा रविन्द्र राठौर, दिनेश सिकरवार, धर्मवीर राठौर सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय आमजन उपस्थित रहे। वार्ड 9 में निकाली गई विकास यात्रा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 83 लाख 64 हजार रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
जिसमें रानीपुरा नाले के पास 6 लाख 69 हजार रूपये की लागत से एलटी लाइन पोल एवं डीटीआर शिफ्टिंग, कालू बाबा मंदिर के पास 5 लाख रूपये की लागत से 11केव्ही लाइन कंडेक्टर कार्य एवं 35 हजार की लागत से परिणामित्र के चारो तरफ जाली, रंगियाना मौहल्ला में 38 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, जाटव धर्मशाला के पास रंगियाना मौहल्ला में 60 हजार रूपये की लागत से परिणामित्र के चारो तरफ जाली फेंसिंग, कालू बाबा मंदिर के पास 14 हजार रूपये की लागत से 11केव्ही लाइन साइड ब्रेकिट, काशीनरेश का बाडा में 17 लाख 94 हजार रूपये की लागत से भद्रकाली मंदिर से राजा जी के बाडे तक सीसी रोड निर्माण, महादेव मंदिर के पास 33 हजार रूपये की लागत से 1 नम्बर एलटी लाइन पोल एवं कानून गोयान मोहल्ला में 60 हजार रूपये की लागत से परिणामित्र के चारो तरफ जाली फेंसिंग के कार्य का भूमि पूजन किया।
इसके साथ ही राजामंडी के पुल के पास 15 लाख 98 हजार रूपये की लागत से रानीपुरा की विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। 15 फरवरी को विकास यात्रा वार्ड-16 में सुबह 10:30 बजे चंदनपुरा सिंधिया पार्क से प्रारंभ होगी।
0 Comments