G News24 : 9% बढ़ा छठा वेतनमान वाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

 MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…

9% बढ़ा छठा वेतनमान वाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता


भोपाल। मध्यप्रदेश में छठा वेतनमान वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य शासन ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन कर्मचारियों को 9 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से बढ़ाया गया है। राज्य शासन के उपसचिव पीके श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 सितंबर 2022 द्वारा राज्य शासन के छटवे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय कर्मचारियों को 1 अगस्त 2022 से 203% की दर से भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, जिसमें अब 9%  महंगाई भत्ते की और बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी से लागू होगा।

इससे पहले मध्यप्रदेश में 7वां वेतनमान पाने वाले  7.50 लाख कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। अब उनका कुल 38% महंगाई भत्ता हो गया है। इसके साथ ही अब इनको 4 फीसदी महंगाई भत्ता और बढा़ने का आदेश जल्द हो सकता है। क्योंकि केंद्र सरकार होली के पहले केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4%  बढ़ाने वाली है। उसी के बाद मध्यप्रदेश में भी 4% महंगाई भत्ता प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बढ़ाया जाएगा। इधर, मध्यप्रदेश के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमा शंकर तिवारी का कहना है कि सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाकर देगी यह अच्छी खबर है, लेकिन सरकार को केंद्रीय तिथि और केंद्रीय दर से दिया जाना चाहिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments