आंदोलन की तैयारी…
17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे प्रदेशभर के डॉक्टर !
ग्वालियर l डॉक्टरों की तीन दिवसीय हड़ताल के गाइडलाइन जारी करते हुए महासंघ दिशा निर्देश भी दिये हैं। सोमवार को 13 फरवरी को चिकित्सक महासंघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी जिसमें यह भी बताया गया हड़ताल के दिनों में किस दिन क्या एक्टविटी करनी है यह रणनीति बनाई गयी और इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। महासंघ के पदाधिकारियों से कहा है कि आपको व अपने सदस्यों के अधिकार की रक्षा की प्रतिबद्धिता के बरकरार रखने के लिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना होगा जिसमें आन्दोलन, सरकार की डॉक्टरों के प्रति उदासीनता और न्यूनतम संसाधनों में कार्य करवाने की नीति, चिकित्सकों के प्रति असंवेदनशीलता के विरूद्ध को चिकित्सक महासंघ ने हड़ताल का ऐलान किया है। तीन दिवसीय हड़ताल से पहले पूरे प्रदेश में डॉक्टर अपने संगठन की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे हैं।
आंदोलन की तैयारी -
• 15 फरवरी को डॉक्टर्स विरोध दर्ज कराने के लिये सुबह 8 से शाम तक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
• 16 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे डॉक्टर कामकाज बंद करेंगे। जिसमें रूटीन कार्य ओपीडी, ऑपरेशन, पठन-पाठन, एमएलसी और पोस्टमार्टम बन्द रखेंगे और जीवन रक्षक इमरजेंसी सेवायें चालू रखेंगे इसके अलावा सभी सदस्य अस्पताल के बाहर काली पट्टी बांधकर टेंट-माइक लगाकर बैठेंगे।
• 17 फरवरी सुबह 8 बजे संपूर्ण चिकित्सीय कार्य ठप्प रहेगा, जिसमें रूटीन कार्य ओपीडी, इनडोर, वार्ड राउण्ड एवं इमरजेंसी, एमएलसी, पोस्टमार्टम सेवायें पूरी तरह से ठप्प रहेगी। इसके अलावा शैक्षणिक एनएमसी निरीक्षण, एनएबीएस निरीक्षण, काउंसिल इत्यादि प्रभावित रहेगी और किसी चिकित्सीय कार्य में भाग नहीं लेंगे।
मप्र सरकार से हम पिछले 5-6वर्षो से चर्चा कर रहे हैं और ज्ञापन सौंप-सौंप कर परेशान हो गये। मुख्य सचिव ने वर्ष 2019 मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था लेकिन उन मांगों पर आज तक अमल नहीं किया गया। डॉक्टर्स को हड़ताल की राह जाने के हमें मजबूर कर दिया। डॉक्टर्स और हमारा संघ हड़ताल के पक्ष नहीं लेकिन मप्र के उदासीन रवैये से परेशान होकर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे -
डॉ. सुनील अग्रवाल,एमटीए अध्यक्ष मप्र
0 Comments