उमाभारती के नजदीकी ...
प्रीतम लोधी ने बेटे को नशेड़ी बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- मेरा छोटा लड़का है आवारा
ग्वालियर l प्रीतम लोधी ने प्रीतम लोधी ने छोटे बेटे दिनेश को लेकर हैरान करने वाली पोस्ट की हैl उन्होंने लिखा है कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है, नशे की आदी है। कोई भी व्यक्ति लेन-देन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा।
प्रीतम लोधी ने दो पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा है कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है, नशे की आदी है। कोई भी व्यक्ति लेन-देन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा। अगर कोई अपराध करता है तो स्वयं जिम्मेदार होगा। शासन-प्रशासन कार्रवाई करे। प्रीतम लोधी आज से जिम्मेदार नहीं है।
इस पोस्ट के कुछ देर बाद एक और पोस्ट की गई, जिसमें लिखा कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी से कोई भी व्यक्ति यदि लेन-देन करता है, अगर कुछ गलत लोगों के संपर्क में आकर कोई अपराध करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उसका नशे करना नशेड़ियों के साथ में रहना, यह सब चीजें मुझे पसंद नहीं है। शासन-प्रशासन कार्रवाई करेगा, मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
बता दें कि प्रीतम लोधी के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राकेश लोधी और दिनेश लोधी। राकेश लोधी प्रीतम लोधी के साथ ही रहता है मगर दिनेश लोधी ने कांग्रेस का दामन थाम रखा है। प्रीतम लोधी का कहना है कि वे जनता की भलाई के लिए कार्य कर रहे थे ऐसे ने उनका बेटा दिनेश गलत रास्ते पर चल पड़ा। वह उन्हें हरगिज बर्दाश्त नहीं है।
प्रीतम लोधी ने मोबाइल पर इस बात की पुष्टि की कि दिनेश गलत लोगो की संगत में और नशेड़ियों के साथ रहता है। इससे वह बहुत आहत है इसलिए अब उससे खुद भी संपर्क खत्म कर रहे हैं और लोगों भी आगाह कर दिया है ताकि उससे कोई लेनदेन न करें और इसके बावजूद भी कोई करता है तो हम जिम्मेदार नही होगे।
0 Comments