इंदौर कलेक्टर व निगमायुक्त को नोटिस...
विकास यात्रा में अफसरों की मौजूदगी पर कांग्रेस की आपत्ति !
इंदौर l प्रदेशभर में प्रदेश भाजपा सरकार संगठन के साथ मिलकर 'विकास यात्रा' निकाल रही है। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम और दिलीप कौशल ने अफसरों द्वारा यात्रा का प्रचार किए जाने और यात्रा में अफसरों की मौजूदगी आपति्त लेते हुए नोटिस भेजा है। विकास यात्राओं में सरकारी अफसरों की मौजूदगी और विभागों के सोशल मीडिया अकाउंट में यात्रा के प्रचार पर कांग्रेस ने आपत्ति प्रकट की है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि किसी राजनीतिक संगठन की याात्रा में अफसर कैसे भाग ले सकते हैं? इंदौर के नेताओं ने इस मामले में इंदौर संभाग आयुक्त, कलेक्टर व निगम आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है।
कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम और दिलीप कौशल ने अफसरों द्वारा यात्रा में शामिल होने व उसका प्रचार करने पर आपत्ति लेते हुए नोटिस भेजा है। गौतम का कहना है कि विकास यात्रा में सरकारी मशीनरी को जमकर उपयोग हो रहा है। नगर निगम, जिला प्रशासन के सोशल मीडिया अकाउंट से यात्रा के फोटो व मैसेज शेयर किए जा रहे हैं।
अभा सेवा नियमावली का उल्लंघन
इंदौर के कांग्रेस नेताओं ने अभिभाषक विभोर खंडेलवाल के माध्यम से इंदौर के संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर इलैया राजा टी और नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आपके द्वारा भाजपा की 'विकास यात्रा' में दर्ज कराई जा रही सहभागिता नियम विरुद्ध होकर अखिल भारतीय सेवा नियमावली, 1968 का स्पष्ट उल्लंघन है। नोटिस में कहा गया है कि नियम 3(1A) (ii) और 3(1A) (iii) स्पष्ट रूप से कहता है कि अखिल भारतीय सेवा के प्रत्येक सदस्य को राजनीतिक तटस्थता का पालन करना होगा और निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
अफसरों को यात्रा सफल बनाने का टारगेट दिया
कांग्रेस नेता गौतम ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता खुद परेशान हैं, क्योंकि विकास यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है। इसके लिए अफसरों को यात्रा सफल बनाने का टारगेट दिया गया है। इंदौर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की जिस तरह से सहभागिता एक राजनीतिक दल को महिमामंडित करने वाले कार्यक्रम में देखी जा रही है। वह निंदनीय है।
0 Comments