G News 24 : 11 एवं 12 फरवरी को पेस्टीज संस्थान में दो दिवसीय 14 वीं इंटरनेशनल कांफ्रेेंस का होगा आयोजन

 शिक्षाविदों ,ओ़द्योगिक जगत से जुड़े विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों को लेकर ग्वालियर में को लेकर....

11 एवं 12 फरवरी को पेस्टीज संस्थान में दो दिवसीय 14 वीं इंटरनेशनल कांफ्रेेंस का होगा आयोजन

ग्वालियर l प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर अपनी बहुप्रतिष्ठित अंतरराष्टीय प्रेस कॉन्फ्रेंस के 14 वें संस्करण का आयोजन वर्ष 2023 में 11 एवं 12 फरवरी को करने जा रहा है। इस कांफे्रंस में षिक्षाविदों,औद्योगिक जगत से जुड़े विषेषज्ञों एवं शोधार्थियों के लिए पुनः एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। 

इस बार प्रेस्टीज प्रबंधन एवं षोध संस्थान ग्वालियर इस कॉन्फ्रेंस में विश्व स्तरीय ख्यातिमान संस्था एआईबीपीएम इंडोनेशिया  एवं एमराॅल्ड पब्लिशिंग अकेडमिक पार्टनर की सहकार्यता से आयोजित हो रही है। इसे एआईसीटीई के द्वारा स्पोंसर किया जा रहा है।

दो दिवसीय इस 14 वीं इंटरनेशनल कांफ्रेेंस में इंडस्टी 4.0 ओप्टोमाइजिंग ऑपरेशन  एवं शेपिंग द फ्यूचर ऑफ़ बिजनेस विषय को केंद्र में रखकर आयोजित की जा रही है। बिजनेस को केंद्र में रखकर की जा रही इस कॉन्फ्रेंस के बारे में संस्थान के चेयरमेन एवं निदेशक प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर डाॅ.निशांत जोशी  ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग 4.0 यानि कि चैथी ओद्योगिक क्रांति  एक सामुहिक शब्द है जो बहुत समकालीन, स्वचालन,डाटा एक्सचेंज  तथा विनिर्माण प्रौद्योगिकियों और मूल्य श्रृंखला,संगठन की अवधारणओं के लिए परिभाषित एक शब्द है जो साईबर भौतिक प्रणालियों इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स एवं इंटरनेट ऑफ़  सर्विसेज को एक साथ लाता है। उन्होंने बताया कि इन सभी विषयों को लेकर परिचर्चा में गहन मंथन व चर्चा इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाने वाली है। 

इस कांफ्रेंस की संयोजक डाॅ.नवीता मथानी ने अतिथियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन संत्र के दौरान मुख्य अतिथि प्रो.अनवरूल कबीर होंगे जो कि बांग्लादेश की स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं। साथ ही सम्मानीय  अतिथि के रूप में नेपाल ऐपर यूनिवर्सिटी  के डाॅ.अरहान स्थापित,सीबीओ जेएम फिनेंशियल एएमसी श्री सीमंत शुक्ला,श्रीलंका से प्रो.देवाश्री एनजयंथा,लंदन से डाॅ.जोनस हार्ल आदि विशेष  रूप से इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हेै।

कांफ्रेस के दौरान देश - विदेश  के 250 से अधिक शोधार्थी इसमें  शामिल होने वाले है। 6 तकनीकि सत्रों में चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में 150 से ज्यादा शोधपत्र पढे जायेंगे। कॉन्फ्रेंस में तकनीकि सत्र के दौरान बेस्ट पीएचडी,बेस्ट पेपर अवार्ड से भी शोधार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments