G.News 24 : जिला स्तरीय मंच पर बालिकाओं ने किया आत्मरक्षा की ट्रिक्स का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल योजना के अंतर्गत…

जिला स्तरीय मंच पर बालिकाओं ने किया आत्मरक्षा की ट्रिक्स का प्रदर्शन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की  महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल योजना के अंतर्गत रागिनी फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्वालियर में जिला स्तरीय मंच पर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीनिवास वर्मा, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह जी (आई.ए.एस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी जी (एसपी) नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर एच बी शर्मा, एडिशनल एसपी जयराज कुबेर, प्रदीप सिंह तोमर (एस डीएम), सभी थाना प्रभारी एवं महिला पुलिस थाना प्रभारी, बटालियन के कई आला अफसर, जिला शिक्षा विभाग से आई. के. जैदी, परिवहन विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग,ग्वालियर के सभी शासकीय कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में शहरवासी 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने। परिवहन विभाग, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग , ग्वालियर के सभी शासकीय कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं, अध्यापक एवं  को-ऑर्डिनेटर सना उल्ला खान, मुख्य कोच अक्षय केन, उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments