G.News 24 : महमूद खान के घर हुए विस्फोट में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

आतिशबाजी का निर्माण करते समय एक मकान में विस्फोट हो गया...

महमूद खान के घर हुए विस्फोट में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

ग्वालियर l चीनोर क्षेत्र के गांव छीमक में बारूद बनाते समय एक मकान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में पति पत्नी घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। हादसे में घर का भी सामान जल गया है। छीमक क्षेत्र में महमूद खान के घर में आतिशबाजी बनाने का काम होता था और उसका मकान की घनी बस्ती के बीच में है। आज अचानक दोपहर 12:00 बजे के लगभग मकान में एकदम ब्लास्ट हुआ और आसपास के लोग दहल गए। ब्लास्ट की जानकारी लगते ही पड़ोस के लोग दौड़े तो देखा कि महमूद और उसकी पत्नी गुड्डी धमाके से घायल हो गए हैं।

धमाके में घर गृहस्थी का काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी लगती क्षेत्र में मौजूद डबरा विधायक सुरेश राजे तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के सहयोग से घायलों को ग्वालियर भेजा। सबसे बड़ी बात यह है कि बस्ती के बीच में आतिशबाजी बनाने का कार्य हो रहा था और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ था। यह किस्मत अच्छी थी कि आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments