संविदा कर्मियों को हटाने की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग को लेकर...
संविदा कर्मियों ने उपसंचालक नगरीय प्रशासन के कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन
ग्वालियर l नगर परिषद के कैलारस के अंतर्गत 106 संविदा कर्मियों को हटाने की कार्यवाही उपसंचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर के पत्र क्रमांक - 33 दिनांक - 05 /01/ 2023 के आधार पर की जा रही है। यह कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए प्राकृतिक न्याय सिद्धांत के विरुद्ध की जा रही है। इसमें संबंधित कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने का किसी तरह का कोई मौका नहीं दिया गया है। परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन मुरैना की ओर से भेजा गया तथाकथित जांच प्रतिवेदन भी पूरी तरह से विधि विरुद्ध है।
उपसंचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर के कार्यालय पर बाल भवन से रैली निकालकर विशाल प्रदर्शन किया। नगरपालिका कर्मचारी एकता यूनियन सीटू के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान सभा को पूर्व सीटू नेता, किसान सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, माकपा नेता राजेश गुप्ता, पार्षद कैलारस मोहित शुक्ला, ग्वालियर नगर निगम के पूर्व पार्षद भगवानदास सैनी, आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन के दौरान एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह धाकड़ ने भी समर्थन व्यक्त किया।
उनके अलावा इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले सर्वश्री पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, किसान नेता नरहरी शर्मा, समाज सेविका सुश्री ज्योति कदम, पत्रकार नरेंद्र सिंह सिकरवार रिंकू प्रमुख रहे। इस दौरान सहायक उप संचालक जबर सिंह कुशवाह को ज्ञापन दिया गया।उन्होंने विधि सम्मत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि अभी तक किसी कर्मचारी को सेवा से नहीं हटाया गया है नहीं हटाने का कोई आदेश उपसंचालक कार्यालय से दिया गया है। कर्मचारी नेताओं ने आगे आने वाले दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर जुझारू कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
0 Comments