मंडी प्रबंधन की लापरवाही…
शिवपुरी कृषि उपज मंडी से करीब तीन लाख रुपये का सोयाबीन चोरी !
शिवपुरी कृषि उपज मंडी में लगातार मंडी प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। मंडी प्रांगण में बने व्यापारी के गोदाम से करीब तीन लाख रुपये कीमत की 110 बोरी सोयाबीन चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने जैक लगाकर ताले तोड़े और शटर उठाकर सोयाबीन ले गए। चोरी किया गया माल व्यापारी कृष्णा ट्रेडर्स का बताया जा रहा है, जो कि मंडी प्रांगण में बने व्यापारी के गोदाम में रखा हुआ था।
मंडी में पांच सेफ गार्ड और पांच चौकीदार एवं भृत्य तैनात हैं, जिन्हें लाखों रुपये तनख्वाह के रूप में मंडी प्रबंधन दे रहा है। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंडी में तैनात भृत्य धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, उसकी करीब दो साल से लगातार नाइट ड्यूटी चल रही है। वहीं उसके द्वारा कई बार मंडी सेक्रेटरी को स्टाफ बढ़ाने की मांग की गई, लेकिन मंडी सचिव हरेंद्र सिंह राठौर ने कोई सुनवाई नहीं की। मंडी प्रांगण में रात में बिजली नहीं रहती है और चारों तरफ घनघोर अंधेरा बना रहता है। चोरी की घटना से आक्रोशित मंडी व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद का एलान कर दिया है।
मंडी बंद के एलान से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि जहां एक ओर महंगाई और मौसम की मार झेल रहे किसान परेशान हैं। वहीं, दूसरी ओर मंडी प्रबंधन की लापरवाही से हो रही घटनाओं के चलते व्यापारियों ने मंडी बंद का एलान कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक चोरी किए गए माल का पता नहीं चलेगा, व्यापारी की हड़ताल जारी रहेगी। इधर, देहात थाना पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया।
0 Comments