G.News 24 : ढोल नगाडे की धुन से पारंपरिक तरीके से किये गए स्वागत ने प्रतिनिधी मंडल के सदस्यो का मनमोहा

बेल्जियम के प्रतिनिधि मंडल ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का किया अवलोकन...

ढोल नगाडे की धुन से पारंपरिक तरीके से किये गए स्वागत ने प्रतिनिधी मंडल के सदस्यो का मनमोहा

ग्वालियर l नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को अत्याधुनिक तकनीक से अवगत कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रोग्राम के तहत बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी की डिप्टी मेयर ललिन वडेरा, सिटी ऑफ ल्यूवेन की सीईओ गेट्र्रुई वनलू सहित छह सदस्यीय दल मंगलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत मोतीमहल स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी के आँफिस पहुंचे जहाँ उनका गर्मजोशी से पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथूर, नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव सहित ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

ल्यूबिन का 6 सदस्यी दल जब ग्वालियर के स्मार्ट सिटी के आँफिस पहुंचा तो वहाँ का नजारा देखकर वह अपने को झुमने से रोक नही पाये। पारंपरिक स्वागत औऱ गीत संगीत के बीच दल के नें सदस्यो के कदम भी थिरकने लगे।  इस अवसर पर प्रतिनिधी दल के सदस्यो को एकीक्रत कंट्रोल कमांड सेंटर की बिल्डिंग के इतिहास की जानकारी देने के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ऐतिहासिक बिल्डिंग की जानकारी पाकर प्रतिनिधी दल के सदस्यो ने काफी प्रसंशा की। दल के सदस्यो नें ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन पहुंचकर एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर का मुआयना किया। उन्होने कंट्रोल कमांड सेंटर के तहत संचालित की जाने वाली सुविधाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।

प्रतिनिधि दल द्वारा कमांड कंट्रोल सेंटर से संचालित कार्यों को सराहा गया, तथा इन्हें अत्याधुनिक तकनीक के उपयुक्त उपयोग का बेहतरीन उदाहरण बताया। इसके बाद स्मार्ट सिटी के अधिकारियो और दल के सदस्यो के बीच विकास कार्य़ो को लेकर बैठक हुई। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने सर्वप्रथम ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यो और खासतौर से हेरिटेज संरक्षण में स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे प्रयासों को प्रतिनिधी दल के सदस्यो से साझा किया। वही ल्यूबिन से आये प्रतिनिधि मंडल ने भी अपने शहर के विकास कार्यो की जानकारी सभी से शेयर की।

बैठक में बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी की डिप्टी मेयर ललिन वडेरा ने जानकारी साझा करते हुये बताया कि ल्यूबिन सिटी औऱ ग्वालियर सिटी में काफी समानता है, दोनो ही शहर अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिये पहचाने जाते है। सूश्री वडेरा ने स्मार्ट सिटी के द्वारा ऐतिहासिक विरासतो के संरक्षण के साथ उनके रियूज माड्यूल की सराहना करते हुये कहा की इस तरह का माड्यूल शहर विकास में काफी जरुरी है। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथूर नें प्रतिनिधि मंडल के सदस्यो को स्मार्ट सिटी मिशन और उसके उद्देश्य व स्मार्ट सिटी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो के लिये वित्त पोषण की जानकारी को विस्तार से साझा किया। 

जिसकी प्रतिनिधी दल के सदस्यो द्वारा काफी सराहना की गई। बैठक के बाद प्रतिनिधी दल के सदस्यो नें ग्वालियर स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर का भी मुआयना किया। और जी इंक्युबेशन सेण्टर में पंजीकृत स्टार्ट अप्स के अधिकारियों से भी चर्चा की तथा उनके द्वारा संचालित गतिविधियों व उत्पादों के बारे में जाना।

ल्यूबिन के यह प्रतिनिधि आये है शहर में -

  • गेट्र्रुई वनलू, सीईओ सिटी ऑफ ल्यूबिन 
  • पेट्रीसिया स्कूलमेस्टर्स, ल्यूबिन शहर के आर्थिक विभाग की प्रमुख
  • ललिन वडेरा, डिप्टी मेयर अर्थव्यवस्था
  • जैन पेसेन, सीईओ ल्यूवेन माइंडगेट
  • मार्टीन टॉर्फ़्स, प्रमुख पूर्व छात्र विभाग केयू ल्यूबिन 
  • गीर्ट रोबेरेच्ट्स, निदेशक, इंडिया हाउस ल्यूबिन

Reactions

Post a Comment

0 Comments