कॉमरेड खूबचंद वर्मा स्मृति दिवस पर...
"मौजूदा दौर में कम्युनिस्टों की जिम्मेदारी" विषय पर सेमिनार सम्पन्न
ग्वालियर l जिले के प्रसिद्ध वामपंथी नेता कॉमरेड खूबचंद मेम्बर की स्मृति दिवस पर सर्वटे भवन हजीरा चौराहा पर वरिष्ठ एडवोकेट रविन्द्र सर्वटे, एवं श्यामलाल वर्मा जी की अध्यक्षता में मौजूदा समय मे कम्युनिस्टों की भूमिका विषय पर शुरू हुये सेमिनार में कॉमरेड बारेलाल पाल को सम्मानित कर शुरू हुआ। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त जिला जज श्री रतन कुमार वर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा पर बड़ा हमला कर रही है, ताकि लोगों को शिक्षा से दूर किया जा सके, केंद्र सरकार द्वारा 51000 केंद्रीय स्कूल बंद किये जा रहे है, आज लोगों को वास्तविक मुद्दों से गुमराह कर आपस मे लड़ाने की साजिशें की जा रही, आजादी के आंदोलन में जिनके पूर्वजों ने कुर्बानी दी l
उन्हें अंग्रेजों से माफ़ी मांगने वाली विचारधारा के लोग देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे है, आज हमें एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता ओर भाईचारे की हिफाज़त का संकल्प लेने की जरूरत है। सेमिनार को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ग्वालियर के जिला महासचिव शैलेश बोहरे एडवोकेट ने कहा कि आजादी के आंदोलन में कम्युनिस्टों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया, काले पानी की सजा काटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में 89 फीसदी कम्युनिस्ट थे। वर्तमान दौर में देश की आजादी से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य संविधान बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
सेमिनार में वरिष्ठ एडवोकेट रविन्द्र सर्वटे ने बताया कि साम्प्रदायिकता को हमें समझने के साथ लोगों को समझाने और उससे मुकाबला करने की जरूरत है, देश को गिने चुने पूंजीपति अपने हिसाब से चला रहे हैं, जिसके चलते देश की बहुमत आवाम की जिंदगी को संकट में डाला जा रहे है, हमें जरूरत है अपने अधिकारों के लिए सजग होकर संघर्ष करने की। सेमिनार को कॉमरेड अनवर अली, कॉमरेड बारेलाल पाल, कॉमरेड श्याम लाल वर्मा ने भी संबोधित किया, संचालन कॉमरेड शैलेश परमार ने किया।
0 Comments