G.News 24 : बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के वाहन विक्रय करने वाले आउटलेट्स के विरूद्ध परिवहन विभाग ने की कार्यवाही

मौके पर ही कार्यवाही कर जप्त किये वाहन…

बिना सर्टिफिकेट के वाहन विक्रय करने वाले आउटलेट्स के विरूद्ध परिवहन विभाग ने की कार्यवाही

इंदौर। केन्द्रीय मोटरयान नियमों के विपरीत बिना ट्रेड सर्टिफिकेट (व्यापार प्रमाण पत्र) प्राप्त किये अवैध रूप से संचालित हो रहे 4 मल्टी ब्रान्ड टू व्हीलर आउटलेट के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, इंदौर की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 2 आउटलेट क्रमशः फूटी कोठी चौराहा स्थित माँ आटोमोबाईल्स एवं केट चौराहा स्थित बी.एल. ऑटोमोबाईल्स बंद पाये गये। 

राजेन्द्र नगर स्थित तारा मोटर्स आउटलेट पर हीरो कंपनी की 8 तथा जॉय कंपनी की 10 इलेक्ट्रीक वाहनें पाई गई। इस संबंध में आउटलेट संचालक से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहनें उन्हें सपना संगीता डीलर्स, भंवरकुआ इंदौर द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। इसी प्रकार राजमोहल्ला स्थित साईं सरकार मोटर्स पर 2 वाहनें हीरो कंपनी की पाई गई। 

इसके संचालक द्वारा भी बताया गया कि उक्त वाहनें उन्हें सपना संगीता डीलर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। अतः बिना ट्रेड सर्टिफिकेट लिये वाहन विक्रय किये जाने से इन आउटलेट्स के विरूद्ध मौके पर ही कार्यवाही कर इन वाहनों की जप्ती की जाकर वाहनों को इन्हीं की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया। उक्त कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना मिश्रा, आलोक अष्ठाना, रोहित अटूट और उनकी टीम द्वारा की गई ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments