ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक...
श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया
ग्वालियर l गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने बताया ब्रह्मा बाबा ने अपने जीवन को शांति दूत बनकर, सभी को शांति का रास्ता दिखा कर, शांति का संदेश वाहक बनने के लिए प्रेरित किया l जीवन में सच्ची शांति तभी आ सकती है जब हम शांति के सागर परमात्मा से सच्चाई योग लगाएं l अपने जीवन को जन कल्याण हेतु लगाकर श्रेष्ठ कार्य करें l
ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने ब्रह्मा बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला, कैसे उन्होंने अपना जीवन लोगों को व्यसन मुक्त, तनाव मुक्त, क्रोध मुक्त बनाने पर लगाया l ब्रह्मा कुमार आशीष भाई ने राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा योगी जीवन ही श्रेष्ठ जीवन है हमें अपने को प्रत्यक्ष करना है और परमात्मा को भी प्रत्यक्ष करना है ब्रम्हाकुमारी अर्चना बहन ने राजयोग करा कर ज्ञान शांति की अनुभूति कराई l इस कार्यक्रम में डॉ निष्ठा ने बताया ब्रह्मा बाबा के अंतिम 3 शब्द निराकार, निर्विकार एवं निरंकारी हमें रहना है l
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर यदुवंशी ने बताया ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़कर मेरा जीवन धन्य धन्य हो गया l दिनेश जी ने कहा ब्रह्मा बाबा का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है l हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को अवश्य परिवर्तन करना चाहिए l कार्यक्रम में मालनपुर, ग्वालियर के कई भाई बहनों ने भाग लिया l शहर से भी कई गणमान्य पहुंचे और सभी ने अपने जीवन को शांति में बनाने का संकल्प लिया तथा ब्रह्मा बाबा पर पुष्पांजलि अर्पित की l
0 Comments