विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक…
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच गए. एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. अपनी यात्रा के दौरान वे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. उनके साथ 24-27 जनवरी की आधिकारिक यात्रा के लिए पांच मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है.
जैसे ही अब्देल फतह अल-सिसी नई दिल्ली पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए पारंपरिक लोक नृत्य पेश किया गया. गौरतलब है कि यह पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. विशेष रूप से, भारत और मिस्र इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं. भारत ने अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान मिस्र को 'अतिथि देश' के रूप में भी आमंत्रित किया है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया जाएगा. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित अन्य लोगों से मिलने का कार्यक्रम है, जिनके साथ वह राष्ट्रपति भवन में बैठक करेंगे. उसी दिन वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
मिस्र के राष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे और पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उसी शाम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके लिए राजकीय भोज का आयोजन करेंगी. गणतंत्र दिवस पर सिसी मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे. मिस्र की सेना की एक सैन्य टुकड़ी भी अन्य टुकड़ियों के साथ राजपथ पर मार्च करेगी.
0 Comments