आफिस भ्रमण के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राएं...
ईमानदारी और स्वस्थ्य मन से की गई मेहनत निश्चित सफलता दिलाती है : जयराज कुबेर
ग्वालियर l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने कहा है कि ईमानदारी और स्वस्थ मन से की गई मेहनत निश्चित सफलता दिलाती है। वे आज यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं को आफिस विजिट के अंतर्गत चर्चा करते हुए सफलता के मंत्र बतला रहे थे। इस दौरान निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के सहायक संचालक राजू सिंह कुशवाह, शिक्षक टीकासर बंसल, छात्रा मिताली सूर्यवंशी, खुशी शाक्य और छात्र पारस अग्रवाल उपस्थित थे।
एएसपी जयराज कुबेर ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखे। साथ प्रकृति से भी जुड़े रहने का प्रयास करें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज की निगरानी संयुक्त कलेक्टर श्री युनुश कुरैशी एवं संयुक्त संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज सोनू प्रकाश द्वारा निरंतर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का संचालन 5 दिसंबर 2022 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नियमित संचालित हो रही है।
0 Comments