ब्रीफकेस लूट कर भाग रहे...
चोर को भीड़ ने पकड़कर किया पुलिस हवाले
ग्वालियर l सिटीसेंटर में एलआईसी ऑफिस के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे ब्रीफकेस को लेकर भाग रहे चोर पर आनंद मार्ग के पास खड़े राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी मारपीट कर दी। इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी। मौके पर थाना विश्वविद्यालय के टीआई मनीष धाकड़ अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को थाने लेकर आये अभी फिलहाल पूछताछ जारी है।
दोपहर 2 बजे सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में डवलपमंेंट अधिकारी उज्जवल श्रीवास्तव को सूचना दी की आपकी कार नम्बर एमपी07सीके 2468 का शीशा तोड़कर चोर ब्रीफकेस निकाल कर ले जा रहा था उसे भीड़ ने दबोच लिया उन्होंने मौके पर अपने ब्रीफकेस को पहचाना और पुलिस को बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर चोर को पीट रही भीड़ में से बताया कि यह तो स्मैकची है नशे के लिये चोरियां करता है। भीड़ ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह घटनास्थल 2 लोग थे जिसमें एक भाग गया दूसरा भीड़ के हाथ लग गया। पूछताछ में ओर भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।
0 Comments