महिला की मानसिक स्थिति लग रही है कमजोर...
अटेर रॉड पर मिली युवती अब कर्मचारियों एव पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित स्वास्थ है
जानकारी के अनुसार, देर शाम के बक्त अटेर रॉड मुड़िया खेरा चौराहे के समीप ही मुख्य सड़क के किनारे पड़ी 37 बर्षीय यूबती की सूचना मिली जिस पर देहात पुलिस के द्वारा तत्काल उस यूबती को मौका स्थल से उठाकर जिला अस्पताल महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है महिला की हालत अब ठीक है ,बही महिला से जब पूछताछ की गई तो महिला ने अपना नाम ख़ुशी उर्फ रिहाना बताया पति का नाम पूछा तो महिला ने नाम न बताते हुए पति को मृत होना बताया बही महिला ने अपने दो बेटे भी बताए है,जो की बह हैदराबाद में किसी मदरसे में पढ़ाने के लिए छोड़ आई हैl
महिला भी काला पत्थर मोहल्ला हैदराबाद बाद की रहने बाली बता रही है ,जब महिला से जानकारी ली की यह स्वेटर ओर गमछा किसका है पैर में कैसे बंधा तो महिला ने स्वयं बताया की यह गमछा मेरे बाप का है ,ओर स्वेटर किसी ने मुझे सर्दी में दान में दिया था महिला रेल के माध्यम से भिण्ड तक आ पहुची है और रेलवे स्टेशन से अटेर रॉड भूख के कारण खाने की खोज में जा रही थी l
तभी किसी ने उसमें टक्कर मार दी और उसको सड़क के नीचे छोड़ कर भाग गया ,सड़क के किनारे भूख और प्यास से महिला की शक्ति कमजोर हो जाने के कारण बेहोश हो गई थी ,शाम के समय राहगीर महिला जब वाथरूम करने के लिए झाड़ियों में बैठी तो महिला ने उसको देख लिया और आमजन ने पुलिस को सूचना देकर महिला की जान बचा ली ,हालांकि देहात पुलिस का कहना है ,महिला की किसी अन्य ब्यक्ति के द्वारा पहचान की जा रही है ,।फिर भी किसी अन्य ब्यक्ति को इस महिला के बारे में जानकारी मिले तो देहात पुलिस या कंट्रोल रूम नम्बर 7049120050 पर सूचना दे सकता है ।
0 Comments