G.News 24 : अवैध खनन रोकने पहुंची प्रशासन की टीम पर हुआ हमला

नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को मारी चप्पल...

अवैध खनन रोकने पहुंची प्रशासन की टीम पर हुआ हमला

मध्यप्रदेश के सतना में नगर परिषद अध्यक्ष और उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल ने पुलिसकर्मी को चप्पल से भी मारा। इस मामले में पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष और और उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूरा मामला सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र का है। जहां बीते सोमवार की रात ग्राम पथरा स्थित सुरांगी में नगर परिषद चित्रकूट की अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध खनन करवाया जा रहा था। अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार चित्रकूट सुमित गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और नायब तहसीलदार को देखकर अध्यक्ष और उनके समर्थक आग बबूला हो गए।

जब नायब तहसीलदार और पुलिस ने अवैध खनन को बंद कर देने की बात कही तो इससे नाराज होकर अध्यक्ष के समर्थक गाली गलौज करने लगे। उन्होंने लाठी डंडों से नायब तहसीलदार और पुलिस पर हमले का प्रयास किया। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल ने अपनी चप्पल उतारकर पुलिसकर्मी को मार दी गई।

बड़ी संख्या में पुलिस बल देख अध्यक्ष और उनके समर्थक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर छुड़वा कर चले गए। इसके बाद वापस लौट कर नायब तहसीलदार की तहरीर पर चित्रकूट थाना पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, ड्राइवर छोटू पटेल और उनके अन्य समर्थकों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments