G.News 24 : क्रियेटिव हाउस हमेशा व्यापारियों के हित व मान सम्मान के लिये संघर्ष रहता है

हम गारबेज शुल्क को भी लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे...

क्रियेटिव हाउस हमेशा व्यापारियों के हित व मान सम्मान के लिये संघर्ष रहता है

ग्वालियर। क्रियेटिव हाउस यदि चेंबर चुनाव में विभिन्न पदों पर विजयी हासिल करता है तो चेंबर आफ कामर्स की भूमिका व्यापारियों एवं उघोगपतियों के हित में निर्णायक होगी। हम गारबेज शुल्क को भी लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। क्रियेटिव हाउस के विजयी प्रत्याशी व्यापारियों के हित व मान सम्मान के लिये संघर्ष में लगातार अग्रणी भूमिका में रहेंगे। उक्त उदगार आज चेंबर आफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के चुनावों में खड़े क्रियेटिव हाउस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव प्रत्याशी जगदीश मित्तल, संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी सुनील गर्ग व कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी संदीप नारायण अग्रवाल ने व्यक्त किये। 

उक्त सभी प्रत्याशी आज अपने क्रियेटिव हाउस के बैनर तले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे और उन्होंने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया। क्रियेटिव हाउस के प्रत्याशियों ने स्पष्ट कहा कि हमारा प्राथमिक उददेश्य व्यापारियों व उघोगपतियों के हितों की रक्षा करना व उनके विभिन्न कार्यों में आने वाली परेशानियां दूर करना सहित उनको उनके विभिन्न मुददों पर मंच भी दिलाना उददेश्य रहेगा। सभी प्रत्याशियों ने कहा कि गारबेज शुल्क के लिये लड़ाई चेंबर चुनाव बाद तेज की जायेगी। क्रियेटिव हाउस के प्रत्याशियों ने कहा कि हमारा संकल्प है कि स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम अफसरों के साथ चेंबर में व्यापारियों के समस्या के निराकरण के लिये हर माह जनसुनवाई शिविर का आयोजन होगा, व्यापारियों को टैक्स संबंधी समस्यायें रहती है इनके निराकरण एवं इस संबंध में व्यापारियों को मार्गदर्शन के लिये दो चार्टर्ड एकाउंटेंट नियुक्त किये जायेंगे, व्यापारियों को बैंक से मदद मिल सके इसके लिये जरूरतमंद व्यापारियों की मदद के लिये चेंबर द्वारा वित्तीय सलाहकार नियुक्त किये जायेंगे, चेंबर में एक पूर्णकालिक कार्यालय सचिव की नियुक्ति की जायेगी। 

शहर के विकास के लिये गठित की जाने वाली प्रशासन एवं जिला स्तरीय प्रबंध समितियों में चेंबर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा, ग्वालियर में बड़े उघोग आयें एवं वर्तमान में चल रहे उघोगों के लिये चेंबर में हेल्पलाइन बनेगी, लेनदेन संबंधी मामलों के निराकरण के लिये मीडिएशन सेल का गठन होगा, व्यापारियों के खिलाफ कुछ भी दमनकारी कार्रवाई हुई तो इसका पुरजोर विरोध हर स्तर पर किया जायेगा, उघोग एवं व्यापार की लगातार प्रगति हो इसके लिये समय-समय पर सेमिनार - कार्यशाला का आयोजन होगा, गारबेज शुल्क के लिये निर्णायक आंदोलन छेड़ा जायेगा, व्यापारिक समस्याओं के निराकरण के लिये हर माह एक बैठक का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन संदीप जैन ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments