खेलो इंडिया की निदेशक श्रीमती विश्नोई की मौजूदगी में हुई तैयारियों की हुई समीक्षा...
देश भर से आ रहे खिलाड़ियों का ग्वालियर की धरती पर गर्मजोशी से हो स्वागत : संभाग आयुक्त
ग्वालियर l देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक नगर ग्वालियर को भी राष्ट्रीय खेल यानि “खेलो इंडिया-यूथ गेम्स” की मेजबानी का सौभाग्य मिला है। भारत के जनमानस में रचे-बसे लोकप्रिय खेल हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु के देश के शीर्षस्थ खिलाड़ी ग्वालियर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आयेंगे। ग्वालियर में देश भर से आ रहे युवा खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ ऐसा स्वागत-सत्कार हो, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर व मध्यप्रदेश की एक अच्छे मेजबान के रूप में पहचान कायम हो। यह बात संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की निदेशक एकता विश्नोई की मौजूदगी में खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक में कही।
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने कहा ग्वालियर की धरती पर कदम रखते ही खिलाड़ियों को यह महसूस हो कि हम एक संस्कारिक, कलाधर्मी, सत्कारप्रिय एवं संगीत की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर की धरती पर कदम रख रहे हैं। ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। इसके अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के अन्य शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगीं। गुरूवार को यहाँ संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें बनाने की रणनीति तय की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के जिले के नोडल अधिकारी आशीष तिवारी, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू सिंह व अपर कलेक्टर एच बी शर्मा सहित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं खेलो इंडिया की निदेशक एकता विश्नोई ने कहा कि ग्वालियर शहर में होर्डिंग, बैनर व अन्य माध्यमों से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ब्रांडिंग करें। साथ ही जन सामान्य व खेल प्रेमी जनता में यह संदेश पहुँचाएँ कि खेलो इंडिया में भाग लेने आ रहे सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत हो। संभाग आयुक्त ने व्यवस्थाओं से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के आवास, परिवहन व भोजन की उत्कृष्टतम व्यवस्था हो। भोजन का मेन्यू भी खिलाड़ियों के अनुसार होना चाहिए।
स्टेशन व पुलिस कंट्रोल रूम में बनेगी हैल्पडेस्क
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने ग्वालियर आ रहे खिलाड़ियों व ऑफिशियल्स के सहयोग के लिये रेलवे स्टेशन पर हैल्प डेस्क बनाई जायेगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में भी हैल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं।देश भर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाने आ रहे खिलाड़ियों को ग्वालियर के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक वैभव के दर्शन भी कराए जायेंगे। इस दौरान बैजाताल सहित अन्य स्थलों पर खिलाड़ियों के लिये विशेष रूप से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी प्रस्तावित है।
ग्वालियर में इन स्थानों पर होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कम्पू खेल परिसर (मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी) में हॉकी व बैडमिंटन तथा एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगितायें होंगीं। कम्पू खेल परिसर स्थित बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 03 फरवरी तक बैडमिंटन प्रतियोगितायें होंगीं। इसी तरह एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में एक से पाँच फरवरी तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता होगी। कम्पू खेल परिसर में 4 से 10 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 8 से 10 फरवरी तक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु खेल में देश भी से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।
0 Comments