G.News 24 : समर्थकों की भारी भीड़ के बीच मना बीजेपी नेता पुत्रों का जन्मदिन

रेसकोर्स रोड स्थित बंगलों पर...

समर्थकों की भारी भीड़ के बीच मना बीजेपी नेता पुत्रों का जन्मदिन

ग्वालियर। ग्वालियर में आज भाजपा के दो नेता पुत्रों ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच अपना जन्मदिवस मनाया। नेतापुत्र तुषमुल झा और रामू के जन्मदिवस के अवसर पर आज नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उन्हें शुभकामनाएं व बधाई देने के लिये उमड़ पड़ी। तुषमुल झा के गोला का मंदिर निवास पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही। पहले सभी ने सुंदरकांड में शामिल होकर पूजा अर्चना की, बाद में सभी समर्थकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। जन्मदिवस पर उनके शुभचिंतक व मित्र देर रात से ही केक, मालाएं और आतिशबाजी लेकर खुशी का इजहार करते दिखे। 

सायं तक लगभग 5 से 10 हजार समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने अपने 29 रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर मनाया। उनके भी बधाई देने वालों का तांता दिनभर आवास पर लगा रहा। समर्थकों ने केक काटकर और पुष्पहार पहनाकर उन्हें बधाई दी। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बड़े पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने अपना जन्मदिवस अपने रेसकोर्स के बंगले पर सादगी से मनाया। 

दोनों नेतापुत्रों के समर्थकों ने ढोल ताशे बजवाकर भी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर नेतापुत्रों को बधाई देने वालों में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी जीतू जिराती, निगम अध्यक्ष इमरती देवी, मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा भिंड विधायक संजू कुशवाह, मोहन सिंह राठौर, जयप्रकाश राजौरिया, कमल माखीजानी, मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल, जितेन्द्र गुर्जर, कनवर किशोर मंगलानी, अशोक भदौरिया, यशराज तोमर, निर्दोष शर्मा, पीतांबर प्रताप सिंह पीतू, यशवंत इंदापुरकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुकर्ण जन्मदिन मनाने भीड़भाड़ से दूर पेंच नेशनल पार्क पहुंचे

गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा अपना जन्मदिन मनाने अपने परिवार सहित पेंच नेशनल पार्क पहुंचे। उन्होंने भीड़भाड़ से दूर रहकर अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। सुकर्ण का बर्थडे 16 जनवरी को होता हैं, उनके समर्थकों ने डबरा व दतिया में उनके काफी संख्या में होर्डिंग भी लगाये थे, जब समर्थक व भाजपाई डबरा व दतिया में उनके आवास पर पहुंचे तो पता चला कि मंत्रीपुत्र तो घर पर ही नहीं हैं। जिस कारण समर्थक व भाजपाई वापस लौट आये।

Reactions

Post a Comment

0 Comments