G.News 24 : Vyapam घोटाले से बड़ा है आयुष्मान घोटाला !

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह का गंभीर आरोप...

व्यापमं घोटाले से बड़ा है आयुष्मान घोटाला !

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापमं से बड़ा घोटाला आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सीबीआई को सौंपनी चाहिए। अगर मुख्यमंत्री इस मामले में कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बारे में पत्र लिखेंगे।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने प्रदेश में आयुष्मान घोटाले में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला है। इस घोटाले में सिर्फ एक बाबू को दोषी ठहराने से शंका बढ़ जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की ताकि गरीबों का हक लूटने वाले लोग दंडित हो सकें। डॉक्टर गोविन्द सिंह का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक का इलाज की की सुविधा दी गई लेकिन मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए जारी किए गए।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू की है। इसमें पांच लाख रुपए की चिकित्सा मुफ्त कराने की व्यवस्था है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में चौतरफा लूट मची है। शिवराज सरकार में बैठे अधिकारी और संतरी से लेकर मंत्री तक सब इस घोटाले में शामिल हैं। जो अस्पताल हैं ही नहीं, जिनमें न डॉक्टर हैं और न पलंग हैं। ऐसे अस्पतालों को पांच-पांच करोड़ का भुगतान कर दिया गया।

उन्होंने कहा जांच कमेटी की रिपोर्ट भी आ गईं जिसमें पता चला कि जो अस्पताल है ही नहीं, उन्हें भी करोड़ों का भुगतान कर दिया गया। यह आयुष्मान घोटाला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसकी सीबीआई से जांच होगी तो यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला साबित होगा। लेकिन सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह चुप है और जनता के पैसे को लूटने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने पूछा कि क्या 250 करोड़ का घोटाला कोई बाबू कर सकता है? दरअसल, इसमें भाजपा बड़े-बडे नेता वसूली कर रहे हैं। इसलिये कोई कार्रवाई नही हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि मेरी मांग है कि शिवराज सिंह यदि आप पाक साफ हैं तो इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपें और दोषी लोगों को जेल पहुंचाएं। उन्होंने कहा है कि अगर शिवराज सिंह चौहान इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। वह प्रधानमंत्री से मांग करेंगे कि आप पूरे देशभर में कहते हैं कि मैं ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन यहां तो पूरे मध्यप्रदेश में लूट मची हुई है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह का कहना है कि मैं 2 महीने से इस मामले को उठा रहा हूं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे यह प्रमाणित होता है कि सरकार इस मामले को दबा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments