G.News 24 : जच्चा खाना एवं NRC मे कायाकल्प का फाइनल असेसमेंट किया नया

जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर में कायाकल्प टीम का...

जच्चा खाना एवं एनआरसी मे कायाकल्प का फाइनल असेसमेंट किया नया

ग्वालियर।डॉक्टर सुरेंद्र गुर्जर जी एवं डॉ प्रमोद मिश्रा  द्वारा जिला अस्पताल की सुविधाएं, मरीजों को दी जानी सुविधाएं, एवं फैसिलिटी के बारे में मूल्यांकन किया। डॉ. आर के शर्मा सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम कायाकल्प के इंटरनल ऐसेसर को  डॉ.आलोक पुरोहित  एवं श्रीमती अलका शिव द्वारा  एक प्रेजेंटेशन दिखाई गई इसके बाद कायाकल्प की टीम के साथ डॉ रजनी जैन,डॉ स्वतंत्र संखवार, मेट्रन ज्योति शर्मा, स्टीवर्ट अलख सक्सेना, कमलेश द्विवेदी, विजय सिंह आदि भी उपस्थित थे।अस्पताल के सभी विभागों का  प्रदर्शन संतोषजनक रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments