भोपाल में करणीसेना के लोगों से रैली के दौरान मुख्यमंत्री को दी थी गालियां...
करणी सेना के पदाधिकारियों पर एफआइआर दर्ज
ग्वालियर l अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के आव्हान पर समाज के लोगों ने एकत्रित हो कर एसपी ऑफिस पहुंचकर करणी सेना पर एफआइआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके तत्काल बाद पुलिस करणी सेना अज्ञात पदाधिकारियों पर आईपीसी की धारा 153-ए, 294 और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। जैसा की आपको ज्ञात होगा कि विगत दिवस भोपाल में रैली के दौरान करणी सेना के कार्यकर्त्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गयी गाली-गलौज की गई थी l
एसएसपी कार्यालय में डेरा डाले हुए अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा, ग्वालियर के अध्यक्ष बृजेश किरार, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूणा किरार, गुलाब सिंह किरार, रामनरेश किरार, रूपेश यादव, डॉ. परशुराम सिंह, नीरज राजपूत एवं अन्य लोगों की उपस्थिति एएसपी राजेश दंडोतिया ने अध्यक्ष बृजेश किरार को करणी सेना के पदाधिकारियों पर की गयी एफआइआर की प्रति सौंपी।
भोपाल में करणीसेना द्वारा रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को दी गयी भद्दी-भद्दी गालियां के विरोध में पूरे प्रदेश में किरार क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने एफआइआर दर्ज कराई गयी है। जहां पर रैली निकाल कर करणी सेना के कार्यकर्त्ताओं द्वारा गालिया दी गयी वहीं पर एफआईआर दर्ज होना चाहिये थी।
0 Comments