पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश में…
पदोन्न्त हुए निरीक्षकों को एडीजीपी ग्वालियर जोन ने रिविन काटकर लगाई डीएसपी की रैंक
ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के 124 पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है, जिसमें से ग्वालियर जिले में पदस्थ निरीक्षक स्तर के पांच पुलिस अधिकारियों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के रैंक पर पदोन्न्ति दी गई है। पदोन्नत हुए निरीक्षकों को पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में आयोजित सादा समारोह में अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा रिविन काटकर डीएसपी की रैंक लगाई गई और सभी को भविष्य के लिए शुभकामनांए दी।
इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन ने पदोन्नत हुए अधिकारियों से कहा कि पदोन्न्ति से आपके कर्तव्यों में भी परिवर्तन आएगा और नई जिम्मेदारी तथा कार्यों में वृद्धि होगी जिन्हे आपको बखूबी निभाना होगा। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) मोती उर रहमान तथा अन्य पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ग्वालियर जिले से विनायक शुक्ला, शैलजा गुप्ता, राजीव गुप्ता, विवेक अष्ठाना, बैजनाथ प्रजापति को निरीक्षक से कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है। जिसमें से विनायक शुक्ला को डीएसपी ग्रामीण ग्वालियर तथा बैजनाथ प्रजापति को कार्यवाहक डीएसपी यातायात ग्वालियर बनाया गया है। इसके अलावा शैलजा गुप्ता को पीटीएस तिघरा, राजीव गुप्ता एवं विवेक अष्ठाना को कार्यवाहक डीएसपी बनाकर गुना भेजा गया है।
0 Comments