G.News 24 : कंजर डेरो पर दी गई दबिश में 9800 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 45300 kg गुड़ लाहन मौके पर ही नस्ट किया

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी दस्ते ने  मोहना के...

कंजर डेरो पर दी गई दबिश में 9800 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 45300 kg गुड़ लाहन मौके पर ही नस्ट किया

ग्वालियर l आबकारी   उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर नरेश कुमार चौबे एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला ग्वालियर संदीप शर्मा के मार्गदर्शन  में मोहना के कंजर डेरो पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान तलाशी लेने पर क्षेत्र के  भिन्न भिन्न स्थानों  पर बने टंकियों से लगभग 45300 kg गुड़ लाहन बरामद हुआ। जिसे सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया।

9800 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और लकड़ी,मदिरा बनाने का सामान ,6 बड़ी भट्टियां जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 1,a,f और 34,2 ,49 (क) के अंतर्गत दो अलग अलग साइट्स पर दो  प्रकरण पंजीबद्व किये गये। कार्यवाही में जब्त मुद्देमाल का अनुमानित मूल्य लगभग 40लाख रु. है l 

कार्यवाही में नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी,उपनिरीक्षक विवेक पटसरिया, सपना यादव,आबकारी मुख्य आरक्षक के. सी. सिलावट,नरेश चौहान,राजाराम वर्मा,बलबीर कटारे,आबकारी आरक्षक  ,राजेंद्र अहिरवार,सुनील सिंह,अशोक जाटव,छबि राम कदम,महेश माहोर,अशोक शर्मा, शिवराज गुर्जर ,चंद्रशेखर पवार  संजय भदौरिया,पंकज शर्मा,रवि बघेल,अंजू खोइया, रमा यादव, नर्मदा जाटव और अनुबंधित वाहन चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments