G.News 24 : लखनऊ में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका !

SDRF, NDRF और 12 जेसीबी रेस्क्यू के लिए पहुंची…

लखनऊ में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका !

लखनऊ में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि पहले किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ SDRF, NDRF और 12 जेसीबी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गईं। बाद में बचाव कार्य के लिए आर्मी को भी बुला लिया गया। मलबे से नौ लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। साथ ही आशंका जताई गई कि 3 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोग मलबे में दबे हैं। लेकिन, देर रात साढ़े 10 बजे DGP डीएस चौहान ने कहा कि इस हादसे में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। हादसा शहर के हसनगंज रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट में हुआ। 

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप की वजह से बिल्डिंग में दरार आ गई थी। हालांकि हादसा हुआ किस वजह से अभी यह साफ नहीं है। DGP ने कहा- NDRF, SDRF, फायर व पुलिस रेस्क्यू के लिए पर्याप्त है। सेना की टीम मौजूद है। लेकिन सेना ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन आगे के निर्देश मिलने तक रोका है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे को हटाने में करीब 15 से 20 घंटे भी लग सकते हैं। 

अब तक दो मंजिल का भी पूरा मलवा नहीं हटाया गया है। हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। SDRF डॉग की मदद से मलबे में दबे लोगों को खोज रही है। साथ ही मलबे को चेन बनाकर हाथों से हटा रही है। जिससे अंदर दबे लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- 4 गंभीर लोग ट्रामा में हैं। बच्चे समेत पांच लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने बताया कि 5 मरीजों को भर्ती किया गया है। 

70 साल के एक बुजुर्ग के अलावा कोई बहुत गंभीर मरीज नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खबर लगते ही मौके पर NDRF और SDRF को पहुंचने और घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया। सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अलाया अपार्टमेंट में कांग्रेस नेता रहे जीशान हैदर का परिवार भी रहता है। आशंका है कि उनके परिवार के कई सदस्य मलबे में फंसे हैं। बताया जा रहा कि बिल्डिंग करीब 15 साल पहले बनी थी। इसमें 30-35 परिवार रह रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 6:30 बजे अचानक तेज धमाके के साथ बिल्डिंग गिर गई। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू शुरू हुआ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments