G.News 24 : केंद्रीय जेल ग्वालियर के 20 कैदी किये गए रिहा

74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर...

केंद्रीय जेल ग्वालियर के 20 कैदी किये गए रिहा

ग्वालियर।‌ केंद्रीय जेल ग्वालियर में 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा ऐतिहासिक निर्णय की साल भर में 4 बार कैदी रिहा होएंगे 26 जनवरी को लगभग 20 कैदी रिहा हुए। उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।‌ 

इस अवसर पर जेल में झंडा फहराया गया  और सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत बंदियों द्वारा हुआ इस अवसर पर केंद्रीय जेल संदर्शक स्वदेश पटसारिया ने कहा 26 जनवरी 1950 ही वह दिन था जब भारत पूर्ण गणतंत्र बना। 

इसी वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। यह वो दिन था जब से हम कहने लगे कि हम भारतवासियों का अपना संविधान व कानून है और हमें ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई है।

जेल सुपरडेंट विदित सर्विया उप जेलर संजीत कुमार शर्मा नरवरिया जेलर त्रिपाठी नीरज यादव सभी जेलर स्टाफ मौजूद रहा और सर्वो  ऑयल की तरफ से उनके मैनेजर द्वारा बंदियों को खेल की किट प्रदान की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments