G.News 24 : बब्बर खालसा के 2 संदिग्ध गिरफ्तार निशाने पर थे बड़े हिंदू नेता

पंजाब के अमृतसर और तरनतारन के रहने वाले हैं दोनों...

बब्बर खालसा के 2 संदिग्ध गिरफ्तार निशाने पर थे बड़े हिंदू नेता

अमृतसर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल मोहाली के स्टेट ऑपरेशन सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी देर रात की गई है जिनसे एक पिस्तोल भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान युवराज और निशान पंजाब के अमृतसर और तरनतारन के रहने वाले हैं। 

मोहाली स्टेट ऑपरेशन सेल के अनुसार दोनों इंग्लैंड में मौजूद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के बड़े मास्टरमाइंड परमजीत पम्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उनके निशाने पर पंजाब के कुछ हिंदू नेता थे जिसके लिए उनकी रेकी भी की गई थी। बता दें कि इससे पहले मोहाली स्टेट ऑपरेशन सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments