G.News 24 : शासकीय भूमि का विक्रय करने पर 19 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज

जौरा में भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही...

शासकीय भूमि का विक्रय करने पर 19 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज

जौरा। प्रदेश सरकार द्वारा भू माफिया के विरुद्ध चलाये जाने वाले अभियान के तहत कलेक्टर मुरैना अंकित अस्थाना के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहौर के निर्देशन में तहसीलदार जौरा नरेश शर्मा द्वारा 19 लोगो के विरूद्ध शासकीय भूमि का क्रय विक्रय करने पर  एफ आई आर दर्ज करवाई गई है।तहसीलदार जौरा नरेश शर्मा को जानकारी मिली थी कि भू माफिया द्वारा तहसील जौरा के ग्राम सांकरा में नोटरी के जरिए शासकीय भूमि का क्रय विक्रय किया जा रहा है।

तहसीलदार द्वारा गुप्त आपरेशन करते हुए ऐसी नोटरी प्राप्त की गई तथा विधिवत जांच की गई जिसमें ग्राम सांकरा की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 361के विक्रय किये जाने की पुष्टि हुई।तहसीलदार जौरा नरेश शर्मा द्वारा बताया गया है कि नोटरी के माध्यम से करीब 2 बीघा जमीन का विक्रय सुरेश पुत्र बाबूलाल आदिवासी द्वारा रामनाथ पुत्र रामजीलाल गोरे लाल पुत्र भरोसी हरिसिंह पुत्र बैजनाथ बहादुर सिंह पुत्र फोड़ेसिंघ रामनरेश पुत्र भगरी ब्रजेश मनोज पुत्र भोनाराम विक्रम पुत्र फोडेराम मुकेश पुत्र रामसिंह अम्बेडकर पुत्र रामजीलाल राजवीर पुत्र कप्तान विनोद पुत्र भोगीराम रवि करतार राकेश पुत्रगण दाताराम अमरसिंह रामहेत पुत्रणन भरोसीलाल उम्मेद पुत्र रघुनाथ को किया गया।जो बिना किसी अनुमति के किया गया।

भूमि का क्रय और विक्रय करने वाले इन सभी लोगो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के लिए तहसीलदार जौरा द्वारा थाना प्रभारी जौरा को पत्र जारी किया गया है। उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की कार्यवाही की जा रही थी।तहसीलदार जौरा नरेश शर्मा द्वारा बताया गया कि शीघ ही शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 361 से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी तथा तहसील जौरा में शासकीय भूमि का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खरीद बिक्री करने वाले भूमाफिया के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments