G.News 24 : टम -टम चालक 16 वर्षीय किशोर का वाहन पलटने से मौत हो गई !

ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोर को बाइक ने टक्कर मारी, मौत...

टम-टम चालक 16 वर्षीय किशोर का वाहन पलटने से मौत हो गई !

ग्वालियर l  तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक टम -टम में टक्कर मार दी। ये घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल चौराहे के पास की है। घटना से बचने के लिए किशोर ने अपनी टम -टम वाहन मोड़ा तो वह पलट गया और किशोर का सिर पत्थर पर पड़ने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर का शव पीएम हाउस भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुशवाह ई रिक्शा चलाता है। बीते रोज उसकी तबियत खराब होने पर उनका 16 वर्षीय बेटा नुकुल ई रिक्शा चलाने के लिए निकल गया, जिससे वह पिता की मदद कर सके। अभी वह सागरताल चौराहे के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसके ई रिक्शा में टक्कर मारी तो किशोर ने बचने के लिए दूसरी साइड में ई रिक्शा मोड़ तो अचानक हुए हादसे से किशोर ई रिक्शा सहित पलट गया और उसका सिर वहां पर पड़े पत्थर पर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद किशोर का शव पीएम हाउस भेज कर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

बहोड़ापुर थाना प्रभारी संतोष यादव का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी कि अज्ञात बाइक सवार ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी है। जिसके चलते ई-रिक्शा चालक की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। सूचना मिलने पर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा था जहां ई-रिक्शा चालक युवक के शव को पीएम के लिए भेज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments