G.News 24 : सिंधिया स्कूल को किले पर ही, 16.53 बीघा जमीन चाहिये स्कूल चलाने के लिये !

जब शहर के सभी बड़े स्कूल लिंक रोड पर शिफ्ट हो चुके है फिर भी...

सिंधिया स्कूल को किले पर ही, 16.53 बीघा जमीन चाहिये स्कूल चलाने के लिये !

ग्वालियर l सिंधिया स्कूल का संचालन करने वाली द सिंधिया एज्युकेशन सोसायटी ग्वालियर ने राजस्व विभाग से किले पर करीब 16.53 बीघा यानी कि 3 लाख 72 हजार 108 वर्गफीट जमीन का और आवंटन मांगा है। जबकि सभी जानते है की किला एक ऐतिहासिक पुरातत्व महत्व का  स्थल है l फिर भी सोसायटी ने यही पर जगह मांगी है और  कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के पास इस आवंटन के लिए आवेदन पत्र दिया है जो कि ग्वालियर तहसील के पास भेज दिया गया है। जब की शहर के सभी बड़े स्कूल शिवपुरी लिंक रोड या शहर के अन्य बहरी क्षेत्र में शिफ्ट हो चुके है तो फिर द सिंधिया एज्युकेशन सोसायटी को किले पर जमीन क्यों दी जानी चाहिए ? 

ये शासन-प्रशासन से पूछने वाला कोई नहीं है l पहले ही स्कूल प्रबंधन ने करोड़ों रूपये की बेस कीमती जमीन लीज़ के नाम पर दबा राखी है l जबकि ये एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल की जमीन हैl इसका पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व भी है इसलिए ये सारी जमीन सोसायटी से लेकर पर्यटन विभाग के हवाले कर देना चाहिए जिस प्रकार मोतीमहल परिसर को कर दिया गया है l जिस से ग्वालियर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा l आवेदन के अनुसार सोसायटी ने आहूखाना कंला के सर्वे नंबर 772/2 में 2.100 हेक्टेयर और आहूखाना खुर्द के सर्वे नंबर 99 में 1.357 हेक्टेयर जमीन मांगी है। 

विभागीय प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए नजूल अधिकारी ने इस आवेदन में चाहे गए आवंटन पर दावे-आपत्तियां मांगे है। जो कि 31 जनवरी तक प्रस्तुत करने का समय है। किले पर सिंधिया स्कूल की सोसायटी के पास पहले से राजस्व की 295 बीघा 59.015 हेक्टेयर से अधिक जमीन मौजूद है। यह जमीन सर्वे नंबर 9/2, 345/2, 346/2, 350/4क, 350/ख, 345/3, 346/2, 350/2, 777/1, 777/2 की कुल 59.015 हेक्टेयर जमीन है। उक्त जमीन का आवंटन करने के लिए सोसायटी ने आवेदन 2010-11 में किया था और यह आवंटन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने 2019 में 100 रुपए प्रतिवर्ष भाटक (डायवर्सन शुल्क) पर किया था।

सर्वे नंबर 777/2 में मांगी 2.100 हेक्टेयर

सिंधिया एज्युकेशन सोसायटी ने किला स्थित सर्वे नंबर 777/2 की 17.577 हेक्टेयर में से 2.100 हेक्टेयर जमीन का आवंटन मांगा है। इस सर्वे नंबर में सोसायटी के पास पहले से 11.212 हेक्टेयर जमीन है और इसी सर्वे नंबर में रोप-वे के लिए जमीन आवंटित की गई थी। रोप-वे के लिए सर्वे नंबर 777/2 व 777/3 की 4 हजार वर्गमीटर जमीन दी गई। किले पर सर्वे नंबर 777 की जमीन का भाग सिंधिया स्कूल के प्राचार्य निवास के पीछे स्थित है। 

स्कूल के विस्तार और अन्य आवश्यकताओं को देखते हुए जमीन की जरूरत है जिसके आवंटन के लिए प्रशासन को आवेदन दिया गया है - अजय सिंह, प्राचार्य सिंधिया स्कूल फोर्ट

जानकारी में नहीं है पता कराता हूं, जमीन के लिए आवेदन पर विभागीय प्रक्रिया चल रही होगी। मेरा जानकारी मे नहीं है मैं पता करता हूं - कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

Reactions

Post a Comment

0 Comments