G.News 24 : सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दो स्थानीय टीमों सहित 16 टीमें होंगी शामिल

12 वीं अभा सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 18 से...

सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दो स्थानीय  टीमों सहित 16 टीमें होंगी शामिल 

ग्वालियर। 12 वीं अखिल भारतीय राजमाता विजया राजे सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 18 जनवरी से 25 जनवरी तक जीवाजी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को तीन लाख और उप विजेता टीम को दो लाख रूपये बतौर पुरस्कार दिए जायेंगे। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी इसमें से दो स्थानीय टीमें भी हैं।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ जीवाजी विवि के खेल मैदान पर बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमें ग्वालियर पहुंचने लगी हैं जिन्हें एलएनआईपीई सहित गालव रेस्ट हाउस और विभिन्न होटलों में ठहराया जायेगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए फुटबॉल संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर के एम्पायर नियुक्त किये हैं। वहीं फुटबॉल संघ के पदाधिकारी भी ग्वालियर में मौजूद रहेंगे। 

 स्पर्धा में जेएमएफसी फुटबॉल क्लब झारखंड, सारा फुटबॉल क्लब मुंबई, यंग बॉयज फुटबॉल क्लब अकोला महाराष्ट्र, डायमंड फुटबॉल क्लब बालाघाट, अल्फा फुटबॉल एकेडमी मुबंई, नावल्टी फुटबाल क्लब जम्मू एंड काश्मीर, रब्बानी फुटबॉल क्लब कामटी, एनई रेलवे हाजीपुर बिहार, मां कामाख्या क्लब बिहार, गढवाल एकेडमी दिल्ली, डीएफए इंदौर , सीआरपीएफ दिल्ली, आर्मी हैदराबाद, यूनाईटेड फुटबॉल क्लब फरीदाबाद हरियाणा के अलावा दो स्थानीय टीमें भी शामिल हैं। पत्रकार वार्ता में पार्षद कृष्णकांत दीक्षित कल्लू , शिववीर सिंह भदौरिया, खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी विजेता सिंह चौहान, सहायक खेल अधिकारी देवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments