लाड़ली लक्ष्मी के बाद अब CM शिवराज ला रहे हैं लाडली बहना योजना

भांजियों के बाद अब बहनों पर मेहरबान हुए मामा...

लाड़ली लक्ष्मी के बाद अब CM शिवराज ला रहे हैं लाडली बहना योजना 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए मास्टर स्टोक खेला है. उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना  के बाद लाडली बहना योजना का ऐलान किया है. इसके तहत प्रदेश की हर पात्र महिला के खाते में शिवराज सरकार हर महीने 1 हजार रुपये यानी सालाना 12 हजार रुपये भेजेगी. ये ऐलान सीएम ने शनिवार को नर्मदा जयंती कार्यक्रम के मौके पर किया.

नर्मदा घाट से किया ऐलान

मुख्यमंत्री नर्मदा जयंती  के मौके पर नर्मदापुरम के घाय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां से उन्होंने महिलाओं के लिए ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी जो गरीब बहनें हैं, निम्न- मध्यम वर्ग की बहनें हैं, कोई भी जाति की हों, पंथ की हों, बहनें तो बहनें हैं. जो सामान्य वर्ग की हों, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति की हों, जनजातीय की हों, बहनों में कैसा भेद. ऐसी बहनों को अब 1 हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा. यानी उन्हें साल में 12 हजार दिया जाएगा.

60 हजार करोड़ का खर्च आएगा

नर्मदा जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली लक्ष्मी योजना-2 के बाद मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना शुरू करेगी. इसमें प्रदेश की हर वर्ग की बहनों सरकार 1 हजार रुपए महीना देगी. हर पात्र परिवार की बहन के खाते में हर माह 1000 रुपऐ डालें जाएंगे. इस योजना में पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपए खर्च आएगा.

मुख्यमंत्री ने दिलाए 6 संकल्प

नर्मदापुरम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदा जयंती महोत्सव पूरे भक्तिभाव से मनाया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सेठानी घाट में कन्या पूजन तथा मां नर्मदा का अभिषेक कर महाआरती की. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. पूजा-अर्चना के बाद सीएम ने नागरिकों से कहा कि आज किसी के स्वागत करने की जरूरत नही है. आज आवश्यकता है कि हम मां नर्मदा को प्रणाम करें. इस दौरान सीएम ने सभी को पांच संकल्प दिलाए.

Reactions

Post a Comment

0 Comments