खून का रिश्ता भले ही न हों, लेकिन...
CM ने जबलपुर में फहराया तिरंगा
आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है. मध्य प्रदेश के तामम नेता अलग-अलग शहरों में ध्वजा रोहण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद लाडली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया. जबलपुर के एमएलबी ग्राउंड में लाडली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने संवाद करते हुए कहा कि उनका हृदय बेटियों के लिए धड़कता है. उन्होंने कहा 'बेटियों से उनका खून का रिश्ता भले ही न हों. लेकिन, हृदय का रिश्ता बंधा हुआ है.'
बता दें 74वां गणतंत्र दिवस जबलपुर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जा रहा है. यहां पहली बार मुख्य समारोह सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में आयोजित हुआ. इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ग्राउंड में मौजूद लोगों को संबोधित करने के बाद परेड की सलामी ली.
0 Comments