पंजाब अलर्ट के बाद इलाका सील...
सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला बम
पंजाब l आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास से एक बम मिला है। यह बम उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर बने हैलीपैड से बरामद किया गया है। यहां बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। भारतीय सेना के टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। घटना शाम करीब 4 से 4:30 बजे की है। यहां पर एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के सीएम के हेलीपैड और आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला था। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है।
200 मीटर दूर CRPF कैंप
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे। घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है। खासबात है कि जिस जगह पर बम मिला है, यहां से सीआरपीएफ का कैंप भी महज 200 मीटर की दूरी पर है।
इलाका कराया गया खाली
बम की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों को वहां जाने से रोका गया। पूरे इलाके को नियंत्रण में ले लिया गया। पूरा इलाका खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ता पहुंचा आर जिंदा बम को निष्क्रीय किया गया। बताया जा रहा है कि यह बम बहुत ही ताकतवर था।
0 Comments