एक छोटे से रेडियोएक्टिव capsule के गायब होने से मचा हड़कंप

High radiation alert issued in Western Australia...

Disappearance of a small radioactive capsule created panic in whole world

There has been a stir in Australia due to the disappearance of a small radioactive capsule. High radiation alert has been issued in Western Australia. The capsule went missing while being moved from one mine to another. It is being told that due to this capsule, there is a possibility of spreading radioactive infection-borne disease. According to media reports, health officials have claimed that this radioactive capsule can prove to be extremely dangerous. This capsule is eight millimeters long and six millimeters wide. It is filled with a substance called radioactive cesium-137. It has been told in the reports that this capsule is used in mining work. It is used inside the gauge in mining operations.

ऑस्ट्रेलिया में एक छोटे से रेडियोएक्टिव कैप्सूल के गायब होने से हड़कंप मच गया है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में हाई रेडिएशन अलर्ट जारी किया गया है. कैप्सूल एक खदान से दूसरी जगह ले जाते वक्त गायब हुआ. बताया जा रहा है कि इस कैप्सूल के कारण रेडियोधर्मी संक्रमण जनित बीमारी फैलने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि यह रेडियोएक्टिव कैप्सूल बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. यह कैप्सूल आठ मिलीमीटर लंबा और छह मिलीमीटर चौड़ा है. इसमें रेडियोएक्टिव सीजियम-137 नामक पदार्थ भरा हुआ है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल खनन के काम में होता है. खनन कार्यों में गेज के भीतर इसे इस्तेमाल किया जाता है. 

It is being told that when it was being carried in a truck, a bolt opened due to the threat and the capsule fell somewhere on the way. The Fire and Emergency Services Department reported that a silver capsule filled with cesium-137 was lost while being transported from the town of Newman in the remote Kimberley region to Perth's north-east suburbs. The capsule was to arrive at the Perth storage facility. The city of Newman is about 1200 kilometers north-east of Perth. The radioactive capsule was trucked from the site on 12 January but when it was not found until this week, emergency services were alerted. Now it is being searched.

बताया जा रहा है कि जब इसे एक ट्रक में रखकर ले जाया जा रहा था तो धमक लगने के कारण एक बोल्ट खुल गया और रास्ते में यह कैप्सूल कहीं गिर गया. अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने जानकारी दी कि सीजियम-137 से भरा हुआ एक चांदी का कैप्सूल सुदूर किम्बर्ले इलाके के न्यूमैन शहर से पर्थ के उत्तर-पूर्व उपनगरों में ले जाने के दौरान खो गया. इस कैप्सूल को पर्थ भंडारण सुविधा में पहुंचना था. न्यूमैन शहर पर्थ से करीब 1200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. रेडियोएक्टिव कैप्सूल को 12 जनवरी को साइट से ट्रक के जरिये भेजा गया था लेकिन जब इस हफ्ते तक इसका कुछ अता-पता नहीं चला तो आपातकालीन सेवाओं को चौकन्ना कर दिया गया. अब इसकी तलाश की जा रही है.

It has been told that the capsule belonged to a mine named Rio Tinto. Andrew Robertson, Western Australia's chief health officer, told reporters that if the capsule were placed near the body, it could cause skin redness and radiation burns. He also said that radiation from the capsule could cause serious damage. Its harmful effects also include damaging the body's immunity. The health officer said that the concern is that no one should pick it up. If this happens, he will not know how dangerous it can prove to be. An official told the media that this capsule is being searched keeping the populated areas on priority.

बताया गया है कि कैप्सूल रियो टिंटो नामक खदान का था. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने पत्रकारों को बताया कि अगर यह कैप्सूल शरीर के पास रखा जाए तो इसके प्रभाव से त्वचा लाल हो सकती है और विकिरण से जलन हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि कैप्सूल के रेडिएशन से गंभीर नुकसान हो सकता है. इसके हानिकारक प्रभावों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को नुकसान पहुंचना भी शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि चिंता इस बात की है कि कहीं कोई व्यक्ति इसे न उठा ले. ऐसा होने पर उसे जानकारी नहीं होगी कि यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है. एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि आबादी वाले इलाकों को प्राथमिकता में रखकर इस कैप्सूल को खोजा जा रहा है.  

Reactions

Post a Comment

0 Comments